trendingNow12829648
Hindi News >>टेक
Advertisement

IIT ग्रेजुएट ने AI की दुनिया में मचाया हंगामा, मिला 854 करोड़ रुपये का ऑफर

IIT से ग्रेजुएट त्रपित बंसल का नाम इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में उन्हें Meta ने 854 करोड़ रुपये का जबरदस्त ऑफर दिया है, जिसके बाद AI की दुनिया में हलचल मच गई है.

IIT ग्रेजुएट ने AI की दुनिया में मचाया हंगामा, मिला 854 करोड़ रुपये का ऑफर
Bhawna Sahni|Updated: Jul 07, 2025, 02:07 PM IST
Share

IIT के पूर्व छात्र त्रपित बंसल ने नया इतिहास रच दिया है. Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने उन्हें अपनी सुपरइंटेलिजेंस टीम में शामिल कर लिया है और कंपनी ने इसके लिए उन्हें लगभग 854 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. आप यह पढ़कर जरूरी हैरानी हुई होगी, लेकि उत्तर प्रदेश के त्रपित बंसल अब दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Meta का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं त्रपित
त्रपित बंसल का प्रारंभिक जीवन उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ. उन्होंने IIT कानपुर से गणित और सांख्यिकी में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली है, जो उनके करियर की नींव बनी. इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में मास्टर और PhD की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स, एमहर्स्ट से पूरी की. यूपी से निकलकर आज त्रपित AI रिसर्च की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुके हैं.

OpenAI के साथ जुड़े हुए थे त्रपित बंसल
हाल ही में त्रपित बंसल ने OpenAI छोड़कर Meta की सुपरइंटेलिजेंस यूनिट से जुड़ने का फैसला किया है. उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'Meta में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित हूं! अब सुपरइंटेलिजेंस की दिशा में प्रगति नजर आने लगी है.' रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा ने त्रपित को जॉइनिंग के लिए करीब 100 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक, लगभग 854.3 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है.

OpenAI के CEO ने Meta पर लगाया आरोप
इस पर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का कहना है कि Meta इस तरह के बड़े पैकेज के जरिए टॉप रिसर्चर्स को आकर्षित कर रही है. हालांकि, Meta के CTO एंड्रयू बोसवर्थ ने स्पष्ट कर दिया है कि ये पैकेज सिर्फ और सिर्फ सीनियर लीडर्स के लिए ही रखे जाते हैं. यह इक्विटी और अन्य बेनिफिट्स का संयोजन है. यह सीधे तौर पर साइन-ऑन बोनस नहीं है. इसके बावजूद, यह ऑफर त्रपित की खासियत और योग्यता को दिखाता है.

Facebook, Google जैसी कंपनियों में की इंटर्नशिप
बता दें कि त्रपित बंसल एक प्रमुख AI रिसर्चर हैं, जो नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP), डीप लर्निंग और मेटा-लर्निंग में माहिर हैं. 2022 में OpenAI से जुड़ने से पहले त्रपित ने IISc बेंगलुरु, Facebook, Google और Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का अनुभव लिया. इतना ही नहीं वह 2017 में OpenAI में चार महीने की इंटर्नशिप भी कर चुके हैं. OpenAI में वह मेंबर ऑफ टेक्निकल स्टाफ रहे और कंपनी के को-फाउंडर इल्या सुत्स्केवर के साथ मिलकर रीइन्फोर्समेंट लर्निंग पर रिसर्च की. त्रपित ने OpenAI के पहले रीजनिंग मॉडल ‘o1’ के निर्माण में अहम योगदान दिया, जो बाद में ChatGPT जैसे मॉडल्स की नींव बना. TechCrunch ने भी उन्हें एक प्रभावशाली OpenAI रिसर्चर के तौर पर पहचाना है.

AI इंडस्ट्री में मची हलचल
त्रपित बंसल के साथ हुई Meta की इस डील ने AI इंडस्ट्री में काफी हलचल मचा दी है. कुछ लोगों ने से OpenAI के लिए एक बड़ा नुकसान माना है तो वहीं कुछ लोग इसे मेटा के लिए बड़ी जीत मान रहे हैं. मेटा का यह कदम दिखाता है कि वह AI की दुनिया में आगे निकलने का प्रयास कर रही है और अब त्रपित इसका अहम हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Read More
{}{}