trendingNow12674262
Hindi News >>टेक
Advertisement

Ind Vs NZ: किस के सिर पर सजेगा जीत का ताज? एलन मस्क के Grok और Meta Ai ने दिया चकल्लस जवाब!

Ind Vs NZ: किस के सिर पर सजेगा जीत का ताज? एलन मस्क के Grok और Meta Ai ने इस सवाल के जवाब में शानदार जवाब दिया है. पढ़िए दोनों एआई चैटबॉट के जवाब.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 09, 2025, 09:15 AM IST
Share

champions trophy 2025 final Ind Vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अब कुछ ही घंटों का समय रह गया है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें इस रोमांचक फाइनल पर टिकी हैं. भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है.

देशभर में भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रहे हैं.  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल क्या होगा जब इस बारे Ai चैटबॉट से सवाल पूछा गया तो बेहद मजेदार जबाव सामने आए.

Meta Ai चैटबॉट ने भारत को जीताया!

Meta Ai चैटबॉट से पूछा गया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच कौन जीतेगा?  इसके जवाब में लिखा गया, ''भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का परिणाम अनिश्चित है, लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के पास जीतने की अधिक संभावना है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत को विजेता बताया है, जबकि पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के रूप में चुना है.''

एलन मस्क के Grok ने क्या दिया जवाब?

एलन मस्क के Grok ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच कौन जीतेगा के जवाब में कहा, ''भारत इस टूर्नामेंट में एक प्रमुख ताकत रहा है, 4 मार्च को दुबई में पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा. हालांकि मैं निश्चितता के साथ भविष्य की भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट को देखते हुए विशेषज्ञों के आधार पर, भारत फाइनल में बढ़त हासिल करता हुआ दिखाई देता है. हालांकि, क्रिकेट अप्रत्याशित है, और न्यूजीलैंड की उलटफेर करने की आदत बाजी पलट सकती है.''

ये भी पढ़िए 

BSNL का होली धमाका ऑफर; ले आया 425 दिनों वाला फ्री कॉलिंग प्लान, कीमत सोच से भी कम!

Youtube का 'जादुई फीचर' बजाएगा एक ही गाना बार-बार; 3 क्लिक में बनेगा काम!

 

Read More
{}{}