iPhone को दुनिया के बेहतरीन फोन्स में से एक माना जाता है. बेहतरीन फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के कारण इसकी कीमत भी अन्य फोन्स के मुकाबले ज्यादा होती है, जिसके चलते सभी के इस फोन को खरीदना संभव नहीं होता. ऐसे में आपने कई लोगों को कहते सुना होगी कि दुबई में आईफोन सस्ता मिलता है. लेकिन, क्या वाकई में ऐसा है. आइए जानते हैं.
भारत में Apple फैंस के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि नया आईफोन भारत में खरीदें या दुबई से लाएं. खास करके जब नए आईफोन लॉन्च होते हैं, तो सोशल मीडिया पर भारत और बाकी देशों की कीमतों की तुलना वाली पोस्ट्स शेयर होने लगती हैं. लेकिन इन तुलनाओं में अक्सर लोकल टैक्स शामिल नहीं होते हैं, जैसे दुबई में जीएसटी शामिल नहीं होता है. आइए जानते हैं दुबई से आईफोन 16 सीरीज खरीदने के फायदे और नुकसान क्या हैं.
भारत और दुबई में आईफोन 16 सीरीज की कीमतें
iPhone मॉडल | भारत में कीमत (शुरुआती) | दुबई में कीमत (लगभग) |
iPhone 16 | ₹79,900 | AED 3399 (लगभग ₹81,000) |
iPhone 16 Plus | ₹89,900 | AED 3799 (लगभग ₹91,000) |
iPhone 16 Pro | ₹1,19,900 | AED 4,299 (लगभग ₹1,03,000) |
iPhone 16 Pro Max | ₹1,44,900 | AED 5099 (लगभग ₹1,21,000) |
दुबई से आईफोन खरीदने के फायदे
प्रो मॉडल्स पर पैसे की बचत - दुबई से आईफोन खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि प्रो मॉडल्स खरीदने पर पैसों की बचत हो सकती है. दुबई में प्रो मॉडल्स की कीमतें भारत से कम हैं. वेरिएंट के हिसाब से आपको ₹20,000-25,000 तक की बचत हो सकती है. हालांकि, अगर आप नॉन-प्रो आईफोन मॉडल्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसमें आपको कोई खास बचत न हो, बल्कि हो सकता है थोड़ा महंगा भी पड़े.
यह भी पढ़ें - लैपटॉप पोर्ट में जमी गंदगी मिनटों में होगी साफ, जान लें साफ करने का सही तरीका
दुबई से आईफोन खरीदने के नुकसान
नॉन-प्रो मॉडल्स पर कोई बचत नहीं - अगर आप नॉन-प्रो मॉडल खरीद रहे हैं, तो आपको कोई फायदा नहीं हो सकता है. यहां तक कि आपको थोड़ा ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं. इसका कारण यह है कि भारत में Apple के अधिकृत रिटेलर नॉन-प्रो मॉडल्स पर अच्छे डिस्काउंट देते हैं, जिससे उनकी कीमतें कम हो जाती हैं.
बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट का नुकसान - दुबई से खरीदने पर आपको भारत में मिलने वाले बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स नहीं मिलेंगे. आपको दुबई से खरीदे गए फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं मिलेगा. भारत में रिटेलर पुराने फोन के बदले नए फोन पर छूट देते हैं, जिससे कीमत का अंतर कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें - गर्मियों में भट्टी की तरह तप रहा है स्मार्टफोन? तो अपनाएं ये Tricks, मिनटों में ठंडा होगा डिवाइस
वारंटी की शर्तें अलग हो सकती हैं - Apple अपने सभी प्रोडक्ट्स पर इंटरनेशनल वारंटी देता है. लेकिन अगर प्रोडक्ट पोर्टेबल नहीं है, तो वारंटी सर्विस उस देश तक ही सीमित हो सकती है जहां से डिवाइस खरीदा गया है. सर्विस ऑप्शंस, पार्ट्स की उपलब्धता और रिस्पांस टाइम देश के हिसाब से अलग-अलग होंगे. अगर प्रोडक्ट की आपके मौजूदा देश में सर्विस नहीं किया जा सकती है, तो आपको शिपिंग और हैंडलिंग शुल्क देना पड़ सकता है.
फेसटाइम पर प्रतिबंध - दुबई से खरीदे गए आईफोन में फेसटाइम के इस्तेमाल पर यूएई की नीतियों के कारण प्रतिबंध लग सकता है.
इंपोर्ट ड्यूटी लगने की संभावना - जब आप आईफोन को भारत वापस लाते हैं, तो आपको उस पर इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स चुकाना पड़ सकता है. इससे बचने का एक तरीका है कि आप फोन को बिना पैकेजिंग के लाएं.