trendingNow12852896
Hindi News >>टेक
Advertisement

किस कंपनी ने बेचे भारत में सबसे ज्यादा Smartphones? जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स 7% की वार्षिक वृद्धि के साथ 3.9 करोड़ (39 मिलियन) यूनिट तक पहुंच गई हैं. Vivo ने इस तिमाही में 8.1 मिलियन यूनिट्स की शिपिंग की.

किस कंपनी ने बेचे भारत में सबसे ज्यादा Smartphones? जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 24, 2025, 11:22 AM IST
Share

Highest Selling Smartphone Company: भारत के स्मार्टफोन बाजार में साल 2025 की दूसरी तिमाही (Q2) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. Canalys (Omdia) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स 7% की वार्षिक वृद्धि के साथ 3.9 करोड़ (39 मिलियन) यूनिट तक पहुंच गई हैं. इस ग्रोथ में प्रमुख ब्रांड्स की नई सीरीज, EMI ऑफर्स और ऑफलाइन रिटेल रणनीतियों की बड़ी भूमिका रही. आइए जानते हैं, इस तिमाही में किस कंपनी ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे:

Vivo बना नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड (21% मार्केट शेयर)
Vivo ने इस तिमाही में 8.1 मिलियन यूनिट्स की शिपिंग की और भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाला ब्रांड बन गया. इसकी V50 सीरीज ने मेट्रो शहरों में और Y सीरीज ने छोटे शहरों में धूम मचाई. रिटेल नेटवर्क और दमदार मार्केटिंग अभियान की वजह से Vivo ने सभी कंपनियों को पछाड़ दिया.

Samsung दूसरे नंबर पर – EMI ऑफर्स बने गेमचेंजर
Samsung ने 6.2 मिलियन स्मार्टफोन्स की बिक्री की और 16% मार्केट शेयर हासिल किया. इसकी A-सीरीज, खासकर A36 और A56 मॉडल, 18 से 24 महीने की आसान EMI स्कीम्स के चलते काफी पसंद किए गए. यह ब्रांड मिड-प्रीमियम कस्टमर्स को टारगेट कर रहा है.

Oppo और Xiaomi की टक्कर – Oppo को मामूली बढ़त
Oppo और Xiaomi दोनों ने 5-5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की, लेकिन Oppo तीसरे नंबर पर आ गया. इसकी A5 की ऑफलाइन बिक्री और K13 की ऑनलाइन डिमांड ने उसे बढ़त दिलाई. Oppo की डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रैटेजी और प्रोडक्ट लाइनअप इसमें सहायक साबित हुए.

Xiaomi – स्टेबल पर सालाना गिरावट
Xiaomi ने इस तिमाही में अपनी पकड़ तो बनाए रखी लेकिन पिछले साल की तुलना में गिरावट दर्ज की. इसके Redmi 14C 5G और A5 मॉडल्स ने संख्या बढ़ाई, वहीं Note 14 सीरीज ने डिजाइन पसंद करने वाले यूजर्स को जोड़े रखा.

Apple छठे नंबर पर – iPhone 16 ने चमकाया नाम
Apple ने iPhone 16 सीरीज के चलते अपनी मौजूदगी मजबूत की, जो कि इसकी कुल शिपमेंट का 55% हिस्सा रही. हालांकि, iPhone 16e यूजर्स को खास पसंद नहीं आया, क्योंकि इसमें सिर्फ एक कैमरा और सीमित AI फीचर्स दिए गए थे. प्रीमियम यूजर्स अब सिर्फ ब्रांडिंग नहीं, परफॉर्मेंस पर भी ध्यान दे रहे हैं.

Read More
{}{}