trendingNow12790704
Hindi News >>टेक
Advertisement

भारत में iPhones और MacBooks की सर्विस अब संभालेगी TATA कंपनी, Apple ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

iPhone Service in India: ऐप्पल ने भारत में अपने iPhones और MacBooks की सर्विस और रिपेयरिंग का कॉन्ट्रैक्ट Tata Group को दे दिया है, जो अब भारत में इन ऑपरेशनों की देखरेख करेगा. 

भारत में iPhones और MacBooks की सर्विस अब संभालेगी TATA कंपनी, Apple ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Raman Kumar|Updated: Jun 07, 2025, 12:07 PM IST
Share

iPhone Repairing in India: ऐप्पल ने भारत में अपने iPhones और MacBooks की सर्विस और रिपेयरिंग का कॉन्ट्रैक्ट Tata Group को दे दिया है, जो अब भारत में इन ऑपरेशनों की देखरेख करेगा. भारत में Apple डिवाइसों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह पार्टनरशिप ऐप्पल कंपनी की सप्लाई चेन के लिए काफी जरूरी है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

खबरों के मुताबिक Tata Group न केवल रिपेयरिंग का काम संभालेगा, बल्कि iPhones की मैन्यूफैक्चरिंग भी भी करेगा. अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार तनाव के कारण ऐप्पल अपने प्लांट्स अन्य देशों में शिफ्ट कर रहा है. पिछले कुछ सालों में भारत ऐप्पल के लिए अपने डिवाइस को मैन्यूफैक्चर करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनकर उभरा है. 

Tata Group भारत में Apple के सप्लायर के रूप में एक प्रमुख खिलाड़ी बन रहा है. कंपनी ने दक्षिण भारत में तीन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स लगाए हैं, जहां iPhones और iPads बनाए जाते हैं और भारत और अन्य देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. इसके अलावा iPhone के कई कंपोनेंट्स अब स्थानीय स्तर पर बनाए जा रहे हैं.

अनुमति का इंतजार
टाटा ग्रुप को कर्नाटक में iPhone असेंबली फैसिलिटी में बिक्री और रिपेयरिंग शुरू करने के लिए ताइवानी कंपनी विस्ट्रॉन की भारतीय शाखा आईसीटी सर्विस मैनेजमेंट से मंजूरी मिलने का इंतजार है. इनके बाद वह बिक्री और रिपेयरिंग शुरू कर सकेगा. जैसे-जैसे Apple प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ेगी, वैसे-वैसे भारत के रिपेयरिंग मार्केट में वृद्धि होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - Amazon से ऑर्डर करने पर अब लगेगा नया चार्ज, जानिए पूरी बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है. पिछले साल काउंटरप्वॉइंट रिसर्च के बिक्री आंकड़ों से पता चला है कि भारत में 1.1 करोड़ (11 मिलियन) iPhones बेचे गए, जिससे Apple की बाजार में हिस्सेदारी 7 प्रतिशत हो गई, जो 2020 में सिर्फ 1 प्रतिशत थी. iPhones के अलावा MacBooks और AirPods जैसे अन्य Apple प्रोडक्ट्स की मांग भी भारत में काफी बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें - Huawei ने भारत में लॉन्च किया नया धांसू बैंड, फुल चार्ज होने पर चलेगा 14 दिन तक, जानें फीचर्स

चीन को छोड़ा पीछे
इस बीच भारत अब iPhones शिपिंग (भेजने) में एक लीडर बन गया है, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका में. एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत ने अमेरिका में iPhone शिपमेंट में चीन को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें पिछले साल की तुलना में 76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 

Read More
{}{}