भारत सरकार ने गर्मियों के मौसम में बड़ी इमारतों जैसे कि होटल, शॉपिंग मॉल, कॉर्पोरेट ऑफिस, सिनेमा थिएटर और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर एयर कंडीशनर (AC) का तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रखने की सलाह दी है. यह सलाह ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा दी गई है, जो कि ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है.
क्यों दी गई है यह सलाह?
सरकार ने यह सलाह इसलिए दी है क्योंकि अधिकतर संस्थान अभी तक 20 से 21 डिग्री तापमान पर एसी चलाते हैं, जो ज्यादा बिजली की खपत करता है. विशेषज्ञों का मानना है कि 23 से 25 डिग्री तापमान भी आरामदायक होता है और इससे ऊर्जा की बचत हो सकती है.
BEE के अनुसार, अगर कोई इमारत सिर्फ 1 डिग्री तापमान बढ़ा देती है, तो वह लगभग 6% बिजली की बचत कर सकती है. अगर यह सेटिंग 20 डिग्री से बढ़ाकर 24 डिग्री कर दी जाए, तो 24% तक ऊर्जा की बचत हो सकती है. इससे हर साल करीब 10 अरब यूनिट बिजली बचाई जा सकती है, जिसका आर्थिक लाभ लगभग 6000 करोड़ रुपये तक हो सकता है.
किन संस्थानों पर लागू है?
यह गाइडलाइन फिलहाल 3-स्टार और उससे ऊपर की रेटिंग वाले होटलों पर सबसे पहले लागू की जा रही है. इसके बाद एयरपोर्ट, मॉल, कॉर्पोरेट ऑफिस, थियेटर, ऑडिटोरियम (500 से अधिक लोगों की क्षमता वाले) संस्थानों को भी इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. हालांकि, ये संस्थान अपनी जरूरत और परिस्थितियों के अनुसार तापमान को थोड़ा ऊपर-नीचे कर सकते हैं, लेकिन डिफ़ॉल्ट सेटिंग 23-25°C होनी चाहिए.
क्या सर्दियों में भी लागू होगी ये सलाह?
नहीं. यह सलाह केवल गर्मी के मौसम के लिए है. सर्दियों में यह लागू नहीं होती. इसका उद्देश्य बिजली की खपत को कम करना है, बिना लोगों की सुविधा से समझौता किए.
होटल्स से शुरुआत क्यों?
होटल्स में एसी का बहुत ज्यादा उपयोग होता है. इसलिए सरकार चाहती है कि होटल कर्मचारी और तकनीकी स्टाफ इस तापमान सेटिंग को अच्छी तरह समझें और उसे सही तरीके से लागू करें, ताकि मेहमानों की सुविधा बनी रहे और ऊर्जा की बचत भी हो सके. अगर कोई गेस्ट चाहे, तो वो तापमान को अपनी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा कर सकता है, लेकिन स्टार्टिंग प्वाइंट 23-25°C ही होना चाहिए.
सरकार का उद्देश्य
सरकार का मकसद है कि देश की अर्थव्यवस्था की ऊर्जा खपत कम की जाए, और वो भी ऐसे तरीकों से जिससे आम लोगों की सुविधा भी बनी रहे. एक छोटा-सा बदलाव, जैसे कि एसी का तापमान थोड़ा बढ़ाना, पूरे देश में बिजली की बड़ी बचत ला सकता है.