Instagram Free Game Features: अब खाली बैठें रील्स स्क्रॉल करना सबकी आदत बन गई है. इंस्टाग्राम में जब से रील्स का फीचर आया है तब से इसकी पॉपुलैरिटी बहुत तेजी से बढ़ी है. 2025 में इंस्टाग्राम के 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं, इसमें 414 मिलियन अकेले भारत के यूजर्स हैं. इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर फोटो-वीडियो शेयर की जाती है. लेकिन अब इंस्टाग्राम पर कंटेट देखने के साथ-साथ फ्री में गेम्स खेल सकते हैं. चलिए जानते है इस शानदार फीचर के बारे में.
इंस्टाग्राम पर गेम खेलना हुआ आसान
इंस्टाग्राम पर गेम्स खेलने के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने या पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस एक स्मार्टफोन से ही आसानी से कभी भी मजेदार गेम खेल सकते हैं. तैयार हो जाइए गेमिंग प्लेटफॉर्म का लुफ्त उठाने के लिए. कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप आपने बोरिंग मूड को रिफ्रेश कर सकते हैं.
गेम खेलने के आसान स्टेप्स
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें.
2. इसके बाद किसी भी पर्सनल चैट या अपनी चैट को खोलें.
3. अब चैट के सेक्शन में जाइए, कोई भी एक इमोजी सलेक्ट करें और सेंड कर दीजिए.
4. फिर उस इमोजी को कुछ सेकेंड के लिए प्रेस करके रखें और गेम स्क्रीन पर शुरू हो जाएगा.
ऐसे खेले इंस्टाग्राम पर गेम
गेम एक्टिव होने के बाद तैयार हो जाइए फन फुल चैलेंज के लिए. जो इमोजी आपने भेजी थी वो अब स्क्रीन पर उछलती हुई दिखेगी. इस बात का ध्यान रखें आपको इमोजी जमीन पर गिरने नहीं देनी है. इमोजी को बचाने के लिए स्क्रीन के नीचे एक स्लाइडर होगा, उसे राइट और लेफ्ट मूव करें. जैसे ही आप इमोजी को अच्छे से कंट्रोल करेंगे आपका स्कोर भी बढ़ेगा.
कैसे खास है ये फीचर?
इंस्टाग्राम का यह नया गेमिंग फीचर उन यूजर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जो स्क्रॉल करने से बोर हो गए है और मूड ताजा करने के लिए कुछ मजेदार करना चाहते हैं.