trendingNow12846688
Hindi News >>टेक
Advertisement

Instagram के इस नए फीचर ने किया हैरान, अब बिना किसी झंझट के देखते रहिए खूब REELS

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दिलचस्प बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ता. ऐसे में अक्सर इंस्टाग्राम पर नए फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. अब इसका एक ऐसा फीचर सामने आया है जो लोगों को हैरान कर रहा है.

Instagram के इस नए फीचर ने किया हैरान, अब बिना किसी झंझट के देखते रहिए खूब REELS
Bhawna Sahni|Updated: Jul 19, 2025, 03:14 PM IST
Share

सोशल मीडिया की लत ने आज हर दूसरे शख्स को जकड़ लिया है. दूसरी ओर डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स सोशल मीडिया से दूर ही रहने की सलाह देते हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्सर इसे लेकर काफी समर्थन किया जाता है, लेकिन दूसरी ओर हर दिन ऐसे नए-नए फीचर्स लॉन्च कर दिए जाते हैं कि चाहते हुए भी यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर नहीं रह पाते. इन दिनों हर कोई इंस्टाग्राम रील्स के नशे में नजर आने लगा है.

इंस्टाग्राम खूब पसार रहा पैर
टिकटॉक के भारत में बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने बहुत तेजी अपने लिए लोगों के बीच जगह बना ली. इंस्टाग्राम रील्स की लत आजकल लोगों को ऐसी लगी है कि उन्हें जब भी वक्त मिलता है वह रील्स देखने बैठ जाते हैं. घंटों तक लोग स्क्रॉलिंग करते हुए ये रील्स देखते रहते हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया स्कॉलिंग की आदत हमें किस हद तक बीमार कर रही है. ऐसे में अब इंस्टाग्राम ने एक कदम और आगे सोचते हुए इस स्क्रॉलिंग से ही छुटकारा दिला दिया है.

इंस्टाग्राम लाया Auto Scroll का फीचर

दरअसल, खबर आई है कि इंस्टाग्राम ने हाल ही में Auto Scroll के फीचर को लॉन्च कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम थ्रेड, फेसबुक और एक्स (ट्वीटर) पर बहुत सारे स्क्रीनशॉट देखे जा रहे हैं, जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स ने Auto Scroll के ऑप्शन पर ध्यान खींचते हुए इसे लेकर सवाल किए हैं. इस फीचर के साथ न्यू भी लिखा हुआ है.

लॉन्च हुआ ऐसा सुपर कंप्यूटर, जो 1 सेकंड में पूरा कर देगा 80 सालों का काम

अपने आप चलेगी स्क्रीन
बताया जा रहा है कि एक बार इस Auto Scroll फीचर को ऑन करने के बाद आपकी स्क्रीन अपने आप स्क्रॉल होती रहेगी. ऐसे में आपको बार-बार स्क्रीन पर अपनी उंगलियां दौड़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, इसलिए इस खबर की पुष्टि करना फिलहाल थोड़ा मुश्किल है. वहीं, यह फीचर पूरी तरह कैसे काम करने इस बारे में भी आने वाले समय में बताया जा सकता.

Read More
{}{}