trendingNow12852539
Hindi News >>टेक
Advertisement

Instagram के इस नए फीचर ने किया कमाल! बदल देगा आपका पूरा लुक... जानें कैसे करना है इस्तेमाल

Instagram ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए एक नया फीचर रिलीज कर दिया है, जिसका इस्तेमाल कर आप पूरी तरह से अपना लुक बदल सकते हैं. चलिए जानते हैं यह फीचर कैसे काम करता है.

Instagram के इस नए फीचर ने किया कमाल! बदल देगा आपका पूरा लुक... जानें कैसे करना है इस्तेमाल
Bhawna Sahni|Updated: Jul 23, 2025, 08:39 PM IST
Share

सोशल मीडिया की बात करते ही इंस्टाग्राम का नाम अपने आप याद आ जाता है. पिछले काफी समय से यह ऐप काफी ट्रेंड में होने के साथ-साथ लोगों की पहली पसंद भी बना हुआ है. अपने यूजर्स को बांधे रखने के लिए Meta लगातार अपनी इस ऐप में नए-नए टूल्स और फीचर्स जोड़ता जा रहा है. अब एक बार फिर से कंपनी ने इसे और दिलचस्प बनान के लिए इसमें कुछ नए फीचर्स को जोड़े हैं, जिसके बाद ऐप का इस्तेमाल करना और मजेदार हो गया है.

Instagram पर जुड़ा ये नया फीचर 
कंपनी ने इंस्टाग्राम पर अब री-स्टाइल नाम का नया टूल जोड़ा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस टूल के जरिए आप सिर्फ शब्दों के जरिए ही अपनी तस्वीरों की एडिटिंग कर उन्हें पूरा बदल सकते हैं. चाहें कपड़ों का लुक बदलना हो या बैकग्राउंड एडिट करना हो, इस एक फीचर ने सबकुछ आसान कर किया है. चलिए जानते हैं कि ये क्या है, कैसे काम करता है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाए.

पूरी तरह बदल सकते है लुक
बता दें कि इंस्टाग्राम के इस नए फीचर Restyle का इस्तेमाल इंस्टाग्राम स्टोरीज, पोस्ट या रील्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी पर काम करता है और इसके जरिए आप अपनी तस्वीरों में कपड़ों का पूरी तरह से लुक बदल सकते हैं. ये खासकर उन लोगों के बहुत काम आने वाला  है जो फैशन से जुड़े विजुअल या AI के जरिए कंटेंट बनाने की इच्छा रखते हैं.

इस दौरन सबसे ज्यादा आएगा काम
इस फीचर का इस्तेमाल करना उस समय ज्यादा जरूरी हो जाएगा जब आपने एक ही ड्रेस कहीं अलग-अलग जगहों पर पहनी हो. ऐसे में अगर आपको उसी ड्रेस में कोई फोटो अपलोड करनी है तो आप इस फीचर की मदद ले सकते हैं. यह आपका लुक और आउटफिट पूरी तरह से बदलने में काफी मदद करेगा. इसके लिए आपको बस एक प्रॉम्प्ट देना है और आपका काम हो जाएगा.

फिलहाल हम आपको बता दें कि इस फीचर को इस्तेमाल Instagram Story में कैसे किया जाए, क्यों सबसे ज्यादा लोगों को इंस्टाग्राम स्टोरी में ही मुश्किल आती है.

बड़े काम का निकला ये डिवाइज! जमीन के नीचे छिपे सोने का बताएगा पता

इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. सबसे पहले तो आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें.
2. अब जो फोटो आप एडिट करना चाहते हैं उसे स्टोरी पर लगाने के लिए सेलेक्ट कर लें.
3. इसके बाद स्टोरी में आपको टॉप पर नजर आ रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है.
4. यहां आपको इंस्टाग्राम का नया फीचर Restyle का ऑप्शन दिख जाएगा. इस पर क्लिक कर दीजिए.
5. फिर Restyle में आपकी फोटो ओपन हो जाएगी, जहां आप इसे एडिट कर सकते हैं.
6. फोटो के नीचे एक बॉक्स दिखेगा. इसमें आप जो लिखेंगे AI आपकी फोटो को वैसा ही एडिट कर देगा.
7. यहां अगर आप लिखते हैं कि 'चेंज माय आउफिट कलर' तो आपकी ड्रेस का कलर बदल जाएगा.

Read More
{}{}