इंस्टाग्राम पर आजकल दुनियाभर के ज्यादातर लोग एक्टिव रहते हैं. आम शख्स से लेकर मशहूर हस्तियां अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हालांकि, कई लोग ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम के जरिए भी पैसा कमा रहे हैं. हालांकि, इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आपकी पोस्ट पर मिलियन में व्यूज रहें. वहीं, अगर आप इस बात से परेशान हैं कि लाख मेहनत के बाद भी आपकी रील्स वायरल नहीं हो रही, तो ऐसे में हम आपको कुछ आसान बातें बताने जा रहे हैं.
रील बना रहें तो इन चीजों को ध्यान रखकर करें वायरल
शॉप्ट कंटेंट
सबसे पहले तो कोशिश करें कि लोगों को सरल भाषा और कम वक्त में अपनी बात समझाने की कोशिश करें. ऐसे में अपनी रील छोटी बनाएं, लेकिन यह इम्पैक्टफुल होनी चाहिए.
ट्रेंड फॉलो करें
जो भी वीडियो या रील बना रहे हैं उसमें ट्रेंड को फॉलो करना बिल्कुल न भूलें. ऐसा करने से आपकी रील जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है. इसके लिए आप किसी ट्रेडिंग गाने या डायलॉग को चुन सकते हैं. इसके लिए हैशटैग लगाना न भूलें
इंटरैक्टिव बनाएं
कोशिश करें कि आपकी रील इंटरैक्टिव बनें. कोई भी ऐसा टॉपिक या तरीका लोगों को दें जिससे कि वह आपकी रील पर कमेंट करने पर मजबूर हो जाएं.
सही टाइम चुनें
रील वायरल होने में टाइम का बहुत बड़ा योगदान होता है. हमेशा ध्यान दें कि किस वक्त शेयर की गई आपकी रील पर सबसे ज्यादा व्यूज आए हैं. एक बार समय तय होने पर उसी टाइम पर अपनी रील शेयर करना शुरू करें.
चार्जर को प्लग में लगा छोड़ना पड़ रहा भारी... 220 करोड़ रुपये की बिजली हो रही बर्बाद
एडिटिंग करें
कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले उसकी एडिटिंग करें, ताकि क्वालिटी में सुधार हो सके. इसके लिए आप किसी भी AI टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आज कल आसानी से और फ्री में मिल जाएंगे.