AI टेक्नोलॉजी को लेकर हर दिन एक नया खुलासा होश उड़ा देता है. अब तक बस यही सोच रहे थे कि AI कविताएं लिखता है, सवालों के जवाब देता या कोई फोटो जनरेट करके दे सकता है, लेकिन अब AI की एक ऐसी खूबी के बारे में पता चला है कि महिलाएं तो इसे जानकर खुशी से झूम ही उठेंगी. इस समय यह नया कमाल Instagram पर खूब ट्रेंड हो रहा है. दरअसल, इन दिनों AI मेंहदी आर्टिस्ट का रोल निभा रहा है. सावन और तीज जैसे मौकों पर अगर किसी वजह से आप मेंहदी नहीं लगवा पाए हो तो चिंता की कोई बात ही नहीं, क्योंकि AI आपके हाथों में मेहंदी रचाएगा और इस फोटो को आप सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम के नए फीचर ने किया हैरान
दरअसल, इस समय एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा, जिसमें एक लड़की ने AI की मदद से अपने हाथों पर खूबसूरत डिजिटल मेंहदी डिजाइन लगवा रही है, वो भी बिना किसी प्रोफेशनल आर्टिस्ट के. इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक ऐसा फीचर पेश किया है जिससे यूजर्स डिजिटल मेंहदी डिजाइन न सिर्फ लगा सकते हैं, बल्कि उसे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी कर सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए किसी कोई मुश्किल प्रॉम्प्ट देने की भी जरूरत नहीं होती.
Meta AI लगाएगा खूबसूरत डिजाइन
Meta का AI बेहद आसानी से आपके हाथों पर त्योहारों के रंग बिखेर देता है. अब चाहे ChatGPT हो या Gemini, सभी AI टूल्स में यह मुमकिन है. लेकिन Meta की ये सुविधा सबसे आसान और इंस्टाग्राम-फ्रेंडली मानी जा रही है. क्या आप भी इंस्टाग्राम पर मेहंदी के इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहते हैं? तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं इस टूल का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
1. हाथों में डिजिटल मेहंदी लगाने के लिए सबसे पहले Instagram स्टोरी में जाइए. अब सबसे ऊपर बने अपनी प्रोफाइल पिक्टर के साथ बने प्लस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
2. इसके बाद अपने हाथ की फोटो कल्कि करें. या आप चाहें तो फोन की गैलरी में से भी अपने हाथों की कोई फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं.
3. फोटो लेने के बाद सबसे ऊपर राइट साइड में आपको तीन बिंदु दिखाई देंगे. इस पर टैप करें और Restyle ऑप्शन को चुनें. अब आपके फोन की स्क्रीन पर Meta AI एक्टिवेट हो जाएगा.
4. यहां आपको प्रॉम्प देना है, 'मेहंदी लगा दो', आपके इतना टाइप करते ही Meta AI आपके हाथों पर खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लगा देगा. मजेदार बात तो यह है कि आप अपनी किसी भी भाषा में प्रॉम्प्ट दे सकते हैं.
बार-बार नहीं देना पड़ेगा प्रॉम्ट
अगर आप Meta AI के जरिए अपने हाथों पर मेंहदी लगाना चाहें, तो आपको हर बार नया प्रॉम्प्ट लिखने का झंझट नहीं उठाना पड़ेगा. बस ऐप में दिए गए 'Regenerate' बटन को बार-बार टैप करें, और हर बार आपके हाथ पर एक नया डिजिटल मेंहदी डिजाइन रच जाएगा. Instagram पर इस नए टूल को काफी पसंद किया जा रहा है.