WiFi Hack: आजकल हर काम के लिए इंटरनेट जरूरी हो गया है, लेकिन कई बार मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो जाता है. 3GB डेटा भी कम पड़ने लगता है और फिर इंटरनेट स्लो होने से परेशानी बढ़ जाती है. घर में WiFi तो होता है, लेकिन अगर उसकी स्पीड स्लो हो जाए तो काम करना मुश्किल हो जाता है. ऐसी स्थिति में गुस्सा आना लाजमी है, खासकर जब कोई जरूरी काम अटक जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन की एक साधारण चीज से आपके WiFi की स्पीड बढ़ाई जा सकती है? इसके बाद आपका इंटरनेट बिल्कुल रॉकेट की स्पीड से चलेगा.
WiFi की स्पीड कैसे बढ़ाएं?
जिस चीज की हम बात कर रहे हैं, वह एलूमिनियम फॉयल है. यह वही फॉयल है जिसका इस्तेमाल हम खाना पैक करने के लिए करते हैं. वैज्ञानिकों ने पाया है कि एलूमिनियम फॉयल वाई-फाई सिग्नल की ताकत को बढ़ा सकता है और यह तरीका बेहद सस्ता भी है. कई लोगों ने इस घरेलू उपाय को अपनाया और उन्हें बेहतर सिग्नल मिलने लगे.
वैज्ञानिकों की रिसर्च में हुआ खुलासा
रिसर्चर्स ने पाया कि अगर एलूमिनियम फॉयल को एक ‘वर्चुअल वॉल’ की तरह इस्तेमाल किया जाए, तो वाई-फाई सिग्नल्स बेहतर तरीके से काम करने लगते हैं. इस फॉयल को WiFi राउटर के पीछे लगाकर इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है.
डार्टमाउथ कॉलेज के वैज्ञानिकों ने एक खास प्रयोग किया. उन्होंने WiFi राउटर को एक ऐसे एरिया में रखा, जहां सिग्नल नहीं आ रहे थे. फिर उन्होंने एलूमिनियम ड्रिंक के कैन को एक खास तरीके से काटकर राउटर के पीछे लगाया. यह तरीका काम कर गया और वहां भी अच्छे सिग्नल्स मिलने लगे. इससे साबित हुआ कि एलूमिनियम फॉयल से WiFi की सिग्नल स्ट्रेंथ को बेहतर किया जा सकता है.
कैसे लगाएं एलूमिनियम फॉयल?
1. करीब 30 सेंटीमीटर एलूमिनियम फॉयल लें और उसे हल्का मोड़कर घुमावदार (कर्व) आकार दें.
2. इसे राउटर के पीछे लगाएं, ताकि सिग्नल सही दिशा में जाएं.
3. ध्यान दें कि जिस दिशा में आपको अच्छे सिग्नल्स चाहिए, उस तरफ जगह खुली होनी चाहिए.