trendingNow12082622
Hindi News >>टेक
Advertisement

iPhone 15 पर मिल रहा 13000 का डिस्काउंट, यहां से करें ऑर्डर

Apple iPhone 15: अगर आप भी नया आईफोन लेना चाहते हैं और बजट की बजट की वजह से नहीं ले पा रहे हैं तो टेंशन मत लीजिए. आईफोन 15 पर इस समय लगभग 13000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. आप आईफोन 15 को 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इसे आप कहां से ऑर्डर कर सकते हैं. 

iPhone 15
iPhone 15
Raman Kumar|Updated: Jan 28, 2024, 12:55 PM IST
Share

Iphone 15  Discount: कई लोगों को आईफोन पसंद होता है. इसमें अन्य फोन के मुकाबले कई खास फीचर्स होते हैं जो इसे दूसरों से अलग बनाते हैं. आईफोन का लोगों के बीच अलग ही क्रेज है. आईफोन की कीमत अन्य फोन की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है. इसलिए हर किसी के लिए इसे खरीद पाना आसान नहीं होता. ऐसे में अगर आप भी नया आईफोन लेना चाहते हैं और बजट की बजट की वजह से नहीं ले पा रहे हैं तो टेंशन मत लीजिए. आईफोन 15 पर इस समय लगभग 13000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. आप आईफोन 15 को 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इसे आप कहां से ऑर्डर कर सकते हैं. 

आईफोन 15 को सितंबर 2023 में 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट आईफोन 15 पर स्पेशल डिस्काउंट दे रहा है. आईफोन 15 को आप फ्लिपकार्ट से 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स का इस्तेमाल करके आप आईफोन 15 पर और भी पैसे बचा सकते हैं. अगर आप अपना पुराना आईफोन या कोई और एक्सचेंज करते हैं तो आपको 54,990 रुयपे तक का डिस्काउंट मिल सकता है. 

Iphone 15 Flipkart offer

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 का 128GB मॉडल 66,999 रुपये में मिल रहा है, जो मूल कीमत से लगभग 13,000 रुपये कम है. वहीं, 256GB और 512GB मॉडल 76,999 रुपये और 96,999 रुपये में बिक रहा है. आप चाहें तो इन्हें भी खरीद सकते हैं. आईफोन 15 पांच पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक पांच कलर आप्शन में आता है. 

Iphone 15 Specifications

डिजाइन और डिस्प्ले

आईफोन 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है. डिजाइन की बात करें तो यह आईफोन 14 और उसके पहले के वर्जन की तर ही है. 

कैमरा

आईफोन 15 में काफी बेहतर कैमरा है, जिसमें 48-मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर है. iPhone 14 में 12-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम था. आईफोन 15 कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें ले सकता है. 

प्रोसेसर

आईफोन 15 में A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो ज्यादा शक्तिशाली और फास्ट है. वहीं, आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में A15 बायोनिक चिप थी.

बैटरी 

एप्पल का कहना है कि आईफोन 15 की बैटरी एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चल सकती है.

Read More
{}{}