अगर आप iPhone 15 खरीदने का सोच रहे हैं और इसकी कीमत कम होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अभी यह स्मार्टफोन काफी कम दाम में मिल रहा है. यह आपके लिए इस फोन को सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है. अमेजन पर iPhone 15 की कीमत में भारी गिरावट आई है, जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा सस्ता हो गया है. अमेजन की ग्रेट समर सेल में ग्राहक इस शानदार स्मार्टफोन को बहुत ही कम दाम में खरीद सकते हैं. आइए आपको फोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताते हैं.
iPhone 15 पर छूट
अमेनज पर iPhone 15 का ब्लू कलर में आने वाला 128 GB वेरिएंट 79,900 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन, इस पर बिना किसी बैंक डिस्काउंट के 26% की भारी छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत घटकर 58,999 रुपये हो गई है. यह कीमत फोन की असल कीमत से 20,901 रुपये कम है.
HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 1,250 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है, जिससे आप इसे और भी कम कीमत पर खरीद पाएंगे. इसके अलावा Amazon इस फोन पर 55,350 रुपये का शानदार एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, आपको एक्सचेंज में कितनी कीमत मिलेगी, यह आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी.
यह भी पढ़ें - Instagram पर मैसेज को कैसे करें शेड्यूल? फटाफट जान लें इसका तरीका
iPhone 15 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 6.1 इंच की शानदार सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है जो डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है. इससे बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. यह Apple के A16 बायोनिक चिपसेट से चलता है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है. फोन का पिछला हिस्सा ग्लास का है जिसके चारों तरफ एल्यूमीनियम का फ्रेम है. यह IP68 रेटिंग के साथ आता है.
यह भी पढ़ें - अब WhatsApp वेब से सीधे कर पाएंगे कॉल, ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं, जानें कैसे
फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 + 12 मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3349mAh की बैटरी दी गई है.