trendingNow12346854
Hindi News >>टेक
Advertisement

जमीन पर आए iPhone 15 के दाम! बिक रहा अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर; आज है गोल्डन चांस

Amazing Deal On iPhone 15: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर गोट सेल (Flipkart GOAT Sale) चल रही है. आईफोन 15 को अब तक की सबसे सस्ते दाम पर बेचा जा रहा है. फोन को करीब 62 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे कीमत और कम हो सकती है.  

जमीन पर आए iPhone 15 के दाम! बिक रहा अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर; आज है गोल्डन चांस
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 22, 2024, 07:31 AM IST
Share

iPhone 15 Price Down: ऐप्पल आईफोन 15 (Apple iPhone 15) अब तक का सबसे पॉपुलर फोन है. जब यह फोन लॉन्च हुआ था तो लोगों ने कतार में लगकर फोन को खरीदा था. लेकिन महंगा होने के कारण कई लोग इसको नहीं खरीद पाए थे. लेकिन अब आपके पास गोल्डन चांस है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर गोट सेल (Flipkart GOAT Sale) चल रही है. आईफोन 15 को अब तक की सबसे सस्ते दाम पर बेचा जा रहा है. फोन को करीब 62 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे कीमत और कम हो सकती है.

Flipkart GOAT Sale: Amazing Deal On iPhone 15

iPhone 15 को पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. सेल में फोन को 65,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी पूरे 18 परसेंट की छूट मिल रही है. यह एक सुपर सेवर डील है, जिससे फोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा बैंक ऑफर से भी फोन की कीमत को कम किया जा सकता है.

Flipkart GOAT Sale: Bank Discount On iPhone 15

अगर आप फोन को Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 3,275 रुपये का कैशबैक मिलेगा. उसके बाद फोन की कीमत 62,224 रुपये हो जाएगी. यानी करीब 62 हजार रुपये में फोन आपका हो जाएगा. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी है.

Flipkart GOAT Sale: Exchange Offer On iPhone 15

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 पर 49 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है. अगर आपके पास आईफोन 13 या 14 मॉडल है तो आपको अच्छा एक्सचेंज बोनस मिल सकता है. इसके अलावा कोई भी फ्लैगशिप फोन पर भी अच्छा बोनस मिल सकता है. लेकिन आपको इतना एक्सचेंज ऑफर तभी मिलेगा, जब आपको पुराना मॉडल अच्छी कंडीशन में हो और फोन लेटेस्ट हो. अगर आप 40 हजार रुपये का भी एक्सचेंज पाने में कामयाब होते हैं तो आईफोन 15 की कीमत करीब 22 हजार रुपये हो जाएगी.

Read More
{}{}