trendingNow12368623
Hindi News >>टेक
Advertisement

iPhone 16 आने से एक महीने पहले धड़ाम से गिरे iPhone 15 के दाम, बिक रहा आज सबसे सस्ते में

अगर आप आईफोन 16 का इंतजार नहीं करना चाहते और पुराने मॉडल के सस्ते होने का वेट कर रहे हैं तो आज गोल्डन चांस है. आईफोन 15 को अभी तक के सबसे सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 की कीमत...  

iPhone 16 आने से एक महीने पहले धड़ाम से गिरे iPhone 15 के दाम, बिक रहा आज सबसे सस्ते में
Mohit Chaturvedi|Updated: Aug 05, 2024, 09:43 AM IST
Share

इस साल सितंबर में Apple अपनी iPhone 16 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लॉन्च से पहले, पुराने मॉडल जैसे iPhone 15 सीरीज और iPhone 14 सीरीज भारत के ऑनलाइन बाजार में काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं. अगर आप आईफोन 16 का इंतजार नहीं करना चाहते और पुराने मॉडल के सस्ते होने का वेट कर रहे हैं तो आज गोल्डन चांस है. आईफोन 15 को अभी तक के सबसे सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 की कीमत...

iPhone 15 discount on Flipkart

iPhone 15 को फ्लिपकार्ट पर 71,999 रुपये में बेचा जा रहा है. बता दें, इसको 79,600 रुपये में पेश किया गया था. लेकिन यहां पूरे 9 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह अभी भी महंगी कीमत है तो चिंता करने की बात नहीं है. फोन पर बैंक ऑफर भी है. 

iPhone 15 Bank Discount

iPhone 15 को खरीदने के लिए अगर आप ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 4 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. उसके बाद फोन की कीमत 67,999 रुपये हो जाएगी. इसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है. 

iPhone 15 Exchange Offer

आईफोन 15 को खरीदने के लिए अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल जाएगा. बता दें, अगर आपके पास पुराना iPhone 13 है तो आपको 4 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है.

Read More
{}{}