trendingNow12706393
Hindi News >>टेक
Advertisement

iPhone 16 हुआ सस्ता, इस तरह मिलेगा 9 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट

iPhone 16 सस्ते में खरीदने का मौका है यानी आप 9000 रुपये की सेविंग कर सकते हैं. फोन में कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं, जानिए डिस्काउंट के बाद आपको ये स्मार्टफोन कितने रुपये में मिल जाएगा.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 05, 2025, 10:58 AM IST
Share

iPhone 16  Discount Offers: क्या आप लंबे समय से iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां तो खबर आपके काम की है. वैसे तो पुराने iPhone मॉडल सस्ते दामों पर आप ले सकते हैं लेकिन लेटेस्ट iPhone 16 मॉडल इस समय भारी छूट पर मिल रहा है.

iPhone 16 मॉडल को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. लेटेस्ट जनरेशन चिपसेट से लेकर एडवांस्ड AI-पावर्ड फीचर्स तक, आप काफी कम कीमत में प्रीमियम एक्सपीरियंस ले सकते हैं. Flipkart पर iPhone 16 बेहद कम दाम में मिल रहा है.

फ्लिपकार्ट दे रहा iPhone 16 पर डिस्काउंट

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 का 128GB वेरिएंट 79,900 रुपये में लिस्टेड है. इसे आप फ्लिपकार्ट से सिर्फ 74,900 रुपये में खरीद सकते हैं यानी 5 हजार रुपये की सीधी-सीधी बचत आपकी हो गई. इसके अलावा स्मार्टफोन की कीमत को और कम करने के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं.फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो आपको फ्लैट 4000 रुपये की एक्सट्रा छूट पा सकते हैं. ऐसे आपकी फ्लैट 9000 रुपये की सेविंग हो जाएगी.

iPhone 16 फीचर्स
 

Apple iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजोल्यूशन 2556x1179 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 460 पीपीआई है. यह फोन पानी, छींटों और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है. आईफोन 16 का खास फीचर है कैमरा कंट्रोल, जिससे आप विजुअल इंटेलिजेंस का तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं और चीजों और जगहों को आसानी से पहचान सकते हैं.  स्मार्टफोन में A18 बायोनिक चिप लगी है.कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. जिसमें 48MP और 12MP अल्ट्रावाइड लैंस लगा है. सेल्फी के लिए  12MP का फ्रंट कैमरा स्मार्टफोन में लगा है.

ये भी पढ़िए 

500 रुपये से भी कम में मिलेगी 84 दिनों की वैलिडिटी; ये हैं Jio, Airtel और Vi के पैसा वसूल प्लान्स!

इन शहरों में शुरू हो चुकी है BSNL 5G नेटवर्क की टेस्टिंग; जल्द फास्ट इंटरनेट चलाने का आएगा मजा 

Read More
{}{}