trendingNow12812224
Hindi News >>टेक
Advertisement

आज सबसे सस्ता मिल रहा iPhone 16! खरीदने के लिए मच गई धक्का-मुक्की

iPhone 16 Offers: अगर आप भी लंबे वक्त से आईफोन 16 खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह वक्त सबसे बेहतर है. क्योंकि अब इतनी जबरदस्त आपको डील मिल रही है कि इससे सस्ता आईफोन 16 आप फिर कभी नहीं खरीद पाएंगे.

आज सबसे सस्ता मिल रहा iPhone 16! खरीदने के लिए मच गई धक्का-मुक्की
Bhawna Sahni|Updated: Jun 23, 2025, 07:32 AM IST
Share

एप्पल (Apple) की सीरीज का आईफोन 17 (iPhone 17) जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि हर साल की तरह इस बार भी एप्पल अपनी अगली सीरीज सितंबर महीने में लॉन्च कर सकता है. वैसे हर बार नई सीरीज की लॉन्चिंग होते ही पिछली सीरीज के दाम काफी हद गिर जाते हैं, लेकिन इस बार कंपनी ने अगली सीरीज लाने से पहले ही iPhone 16 की कीमत को काफी कम कर दिया है. कंपनी इस समय 10 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ आईफोन 16 खरीदने का मौका लेकर आई है. फ्लिपकार्ट (Flipkat) पर जबरदस्त डिस्काउंट के साथ यह फोन खरीदा जा सकता है. 

iPhone 16 पर मिले कई जबरदस्त ऑफर्स
iPhone 16 इस वक्त Flipkat पर 69,999 रुपये में उपलब्ध हो गया है, जबकि एप्पल ने बीते साल इसे 80 हजार रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया था. यानी इस वक्त लगभग 10,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ आईफोन का लेटेस्ट वर्जन खरीदा जा सकता है. इतना ही नहीं, कुछ बैंक्स के क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर कंपनी 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. इसके साथ ही 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी लगाया जा सकता है, जिसके बाद iPhone 16 की कीमत काफी कम हो जाती है.

एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध
फ्लिपकार्ट ने आईफोन 16 की खरीद के लिए जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर की भी पेशकश की है. यानी अगर किसी के पास पुराना आईफोन है तो वह इस एक्सचेंज का शानदार फायदा उठा सकते हैं. आईफोन 11 का अगर आप एक्सचेंज करते हैं तो इस पर आपको लगभग 14,500 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट मिलती है, जिसके बाद आपके आईफोन 16 की कीमत और भी कम हो जाएंगी. इतने ऑफर्स का इस्तेमाल कर आईफोन आसानी से सस्ते दामों पर खरीदा जा सकता है.

जानें iPhone 16 के फीचर्स
दूसरी ओर iPhone 16 के फीचर्स पर गौर करें तो यह iOS18 और Apple के A18 प्रोसेसर से लैस किया गया है. 8GB रैम के साथ फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है. वहीं, 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिल रही है. हालांकि, अगर आपको फोन में ज्यादा स्टोरेज की जरूरत रहती है तो आप आईफोन 16 के दूसरे वेरिएंट पर भी नजर दौड़ा सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ काफी बेहतर की गई है और इसमें 25W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाता है. डिवाइज को ड्यूल कैमरा से सेटअप किया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

Read More
{}{}