भारत का स्मार्टफोन मार्केट दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से एक माना जाता है, जहां स्मार्टफोन की डिमांड बहुत ज्यादा है. लेकिन अभी कुछ महीनों में थोड़ी कमी आई है. ताजा रिपोर्ट्स से पता चलता है कि 2025 के पहले तीन महीनों में पिछले साल के मुकाबले कम स्मार्टफोन बिके हैं, लगभग 5.5% की गिरावट आई है. इस दौरान कुल 3 करोड़ 20 लाख स्मार्टफोन ही बिक पाए, जो कि लगातार दूसरा सबसे कम आंकड़ा है.
Apple ने मारी बाजी
हालांकि, संख्या में गिरावट के बावजूद एक ब्रांड जो मजबूती से खड़ा रहा, वह है Apple. इस गिरावट के बावजूद Apple कंपनी के स्मार्टफोन खूब बिके. ऐप्पल महंगे स्मार्टफोन बेचती है, फिर भी इस दौरान उसकी बिक्री बढ़ी है. जब बाकी कंपनियों की बिक्री कम हुई, तब Apple ने सेल बढ़ी.
2025 के पहले तीन महीनों में Apple ने 30 लाख स्मार्टफोन बेचे. iPhone 16 मॉडल लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया और जितने भी स्मार्टफोन भारत में बिके, उनमें से 4% iPhone 16 ही थे.
कंपनियों नें इतने स्मार्टफोन बेचे
IDC के मुताबिक Vivo कंपनी की 2024 के पहले तीन महीनों में बाजार में हिस्सेदारी 16.2% थी, जो 2025 के पहले तीन महीनों में बढ़कर 19.7% हो गई है. इसका मतलब है कि वीवो के फोन ज्यादा बिक रहे हैं. Samsung की हिस्सेदारी 15.6% से बढ़कर 16.4% हो गई है, यानी इसकी बिक्री भी थोड़ी बढ़ी है. Xiaomi की मार्केट में हिस्सेदारी 12.8% थी, जो घटकर सिर्फ 7.8% रह गई है. यानी शाओमी के फोन कम बिक रहे हैं.
यह भी पढ़ें - MediaTek ने किया धमाका! लॉन्च किया सबसे पावरफुल प्रोसेसर, इन फोन्स में मिलेगा सबसे पहले
OnePlus की हिस्सेदारी 5.1% से घटकर 2.4% हो गई है, इसकी बिक्री में भी कमी आई है. वहीं, Apple की हिस्सेदारी 7.3% से बढ़कर 9.5% हो गई है. इसके अलावा Oppo की हिस्सेदारी 10.2% से बढ़कर 12% हो गई है.
यह भी पढ़ें - 10 साल बाद Google ने बदला लोगो, पेश किया नया डिजाइन, अब ऐसा दिखेगा G
5G फोन्स की डिमांड बढ़ी
IDC का कहना है कि इस दौरान ज्यादातर 5G फोन बिके हैं. जितने भी फोन बिके, उनमें से 88% 5G फोन थे, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 69% था. इसका मतलब है कि लोग अब ज्यादा 5G फोन खरीद रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जो सस्ते स्मार्टफोन होते हैं (100 से 200 अमेरिकी डॉलर के बीच), उनकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले लगभग 22% कम हो गई है. वहीं, जो महंगे स्मार्टफोन होते हैं (600 से 800 अमेरिकी डॉलर के बीच), उनकी बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ी है, लगभग 79% की बढ़ोतरी हुई है.