Apple ने सितंबर 2024 में अपने “It’s Glowtime” लॉन्च इवेंट में iPhone 16 को पेश किया था. इस शानदार स्मार्टफोन को अब भारत में Amazon पर भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है. जो iPhone 16 पहले ₹79,900 (128GB मॉडल) में मिलता था, अब वो एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के बाद केवल ₹27,600 में उपलब्ध है. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो प्रीमियम स्मार्टफोन में अपग्रेड करना चाहते हैं.
Amazon डील और बैंक ऑफर
iPhone 16 (128GB, Black वेरिएंट) की असली कीमत ₹79,900 है, लेकिन अभी यह 7% छूट के साथ ₹74,000 में लिस्टेड है. अगर आप iPhone 15 (512GB) जैसे पुराने फोन को अच्छे कंडीशन में एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹42,400 तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है. इससे कीमत घटकर ₹31,600 रह जाती है. अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त ₹4,000 की छूट मिलती है, जिससे फाइनल कीमत सिर्फ ₹27,600 हो जाती है. इतने कम दाम में iPhone 16 खरीदना यकीनन एक बेहतरीन डील है.
iPhone 16 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2556x1179 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 460 ppi है. यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह पानी, धूल और छींटों से सुरक्षित है. फोन में Camera Control फीचर दिया गया है, जो यूजर को तेजी से कैमरा खोलने और विजुअल इंटेलिजेंस की मदद से ऑब्जेक्ट्स और लोकेशन को पहचानने की सुविधा देता है. आने वाले अपडेट्स के साथ यह फीचर और स्मार्ट हो जाएगा.
कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP का फ्यूजन कैमरा, 2x टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का TrueDepth कैमरा दिया गया है. यह फोन spatial photo और video capture को सपोर्ट करता है. साथ ही, नए Audio Mix टूल्स से यूजर रिकॉर्डिंग के बाद साउंड को एडजस्ट कर सकते हैं और स्टूडियो जैसी ऑडियो क्वालिटी पा सकते हैं. बैकग्राउंड में आने वाली हवा की आवाज को भी AI की मदद से कम किया गया है.
iPhone 16 को ताकत देता है Apple का A18 Bionic चिपसेट, जो 3-नैनोमीटर तकनीक पर आधारित है. इसका 16-कोर Neural Engine बड़े जनरेटिव AI मॉडल्स को चलाने में सक्षम है और AI टास्क्स को A16 की तुलना में दोगुनी तेजी से करता है. इसका 6-कोर CPU पिछले मॉडल की तुलना में 30% तेज है.
फोन iOS 18 पर चलता है, जिसमें Apple Intelligence नाम की नई फीचर्स की सीरीज शामिल है. इसके तहत यूजर अपने टेक्स्ट को री-राइट, प्रूफरीड और समराइज कर सकते हैं. Notes और Phone ऐप में ऑडियो रिकॉर्ड, ट्रांसक्राइब और कॉल के बाद सारांश की सुविधा भी मिलेगी.