रक्षाबंधन का स्पेशल दिन आ रहा है, ऐसे में भाई अक्सर इस बात पर कंफ्यूज हो जाते हैं कि वह अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें. वहीं, अगर आपका बजट थोड़ा ठीक-ठाक है तो आप इस बात अपनी बहन को iPhone 16 गिफ्ट करने के बारे में सोच सकते हैं, क्योंकि इस समय ये स्मार्टफोन जबरदस्त डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. इन दिनों कई बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल चलाई जा रही है. लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में पूरे 10,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ iPhone 16 खरीदने का मौका मिल रहा है.
79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था फोन
पिछले साल सितंबर में लॉन्च की गई iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई थी, जो अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, अब फ्लिपकार्ट सेल में इसे 10,000 रुपये की छूट के साथ 69,999 रुपये में खरीदने का मौका है. इसके अलावा अगर आप Axis Bank के क्रेडिट से फोन खरीदते हैं तो आपको 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिलता है. वहीं, ICICI Bank Credit Card पर EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है, इस पर आप 1250 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं.
एक्सचेंज ऑफर का भी मिलेगा फायदा
इतना ही नहीं, अगर आप BOBCARD का इस्तेमाल कर पेमेंट करते हैं तो आपको 3,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलता है. वहीं, कंपनी एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा दे रही है. अगर आप iPhone 11 को एक्सचेंज करते हैं को इस पर आपको 15,350 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. हालांकि, यह छूट आपके डिवाइस की कंडिशन पर निर्भर करती है. आपका फोन जितनी अच्छी हालत में होगा आपको उतना ही अच्छा डिस्काउंट मिल पाएगा.
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स
बता दें कि iPhone 16 के बेसिक मॉडल में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. कंपनी आपको सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले देती है, जो सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ मिलती है. वहीं, iPhone का कैमरा तो पूरी दुनिया में मशहूर है. iPhone16 में आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया जाता है.