trendingNow12676606
Hindi News >>टेक
Advertisement

iPhone 15 की कीमत पर मिल रहा iPhone 16! यहां धड़ाम से गिर गए दाम, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग

यह भारी छूट फ्लिपकार्ट की Big Saving Days Sale के दौरान मिल रही है. इस कीमत कटौती के बाद iPhone 16 की कीमत लगभग iPhone 15 के बराबर हो गई है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था.

 
iPhone 15 की कीमत पर मिल रहा iPhone 16! यहां धड़ाम से गिर गए दाम, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग
Mohit Chaturvedi|Updated: Mar 11, 2025, 06:58 AM IST
Share

Apple के नए iPhone 16 की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है. यह लेटेस्ट iPhone अब अपने लॉन्च प्राइस से 10,000 रुपये कम में उपलब्ध है. इसके अलावा, खरीदार बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर हजारों रुपये की अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं. इस कीमत कटौती के बाद iPhone 16 की कीमत लगभग iPhone 15 के बराबर हो गई है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था. यह भारी छूट फ्लिपकार्ट की Big Saving Days Sale के दौरान मिल रही है, जिसमें iPhone 16 के सभी वेरिएंट्स शामिल हैं.

फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 की नई कीमत

फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 के 128GB वेरिएंट की कीमत अब 69,999 रुपये कर दी गई है. इसे सितंबर में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, यानी इस मॉडल पर कुल 9,901 रुपये की कटौती की गई है. अगर ग्राहक Axis Bank कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 5% अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा, जिससे इसकी प्रभावी कीमत लगभग 65,000 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत 60,200 रुपये तक की छूट भी उपलब्ध है, जिससे iPhone 16 को और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.

गौरतलब है कि iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत भी 69,900 रुपये ही थी. लेकिन iPhone 16 के लॉन्च के बाद इसके दाम 10,000 रुपये कम कर दिए गए थे. फिलहाल iPhone 15 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्टेड है, और इस पर भी बैंक डिस्काउंट व एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है.

iPhone 16 के दमदार फीचर्स

iPhone 16 में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट और 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह डिस्प्ले Dynamic Island फीचर को सपोर्ट करता है. इस फोन को पावर देने के लिए A18 Bionic चिपसेट दिया गया है, जो इसे सुपरफास्ट परफॉर्मेंस प्रदान करता है. कैमरा की बात करें तो iPhone 16 में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. स्मार्टफोन लेटेस्ट iOS 18 पर चलता है, जो Apple Intelligence फीचर्स के साथ आता है. खास बात यह है कि इसमें डेडिकेटेड कैप्चर बटन दिया गया है, जिससे फोटोग्राफी के शौकीनों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा.

Read More
{}{}