trendingNow12747587
Hindi News >>टेक
Advertisement

Tata ने मचाया तहलका! सस्ते में बेच रहा iPhone 16, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

iPhone 16 Price Cut: अगर आप नया iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस समय आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

Tata ने मचाया तहलका! सस्ते में बेच रहा iPhone 16, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग
Raman Kumar|Updated: May 07, 2025, 09:54 PM IST
Share

iPhone 16, ऐप्पल के सबसे बेहतरीन फोन्स में से एक है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछली साल यानी सितंबर 2024 में लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक इस फोन को लोगों ने खूब पसंद किया और इसकी खूब बिक्री भी हुई. फोन में कंपनी ने ऐप्पल इंटेलीजेंस समेत कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया. लेकिन, कीमत ज्यादा होने की वजह से सभी के लिए इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. लेकिन, अगर आप नया iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस समय आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

यहां मिल रहा शानदार डिस्काउंट 
आमतौर पर लोग आईफोन को सस्ते में खरीदने के लिए अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सेल आने का इंतजार करते हैं. लेकिन, इस समय iPhone 16  क्रोमा पर बेहतरीन डिस्काउंट पर मिल रहा है, जो कि टाटा की एक सब्सिडियरी कंपनी है. आप क्रोमा की वेबसाइट से इस फोन को काफी कम दाम में खरीद सकते हैं. 

iPhone 16 पर छूट
क्रोमा की वेबसाइट पर Apple iPhone 16  के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. लेकिन, इस पर बिना किसी बैंक डिस्काउंट के 11% की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत 71,490 रुपये हो गई है. यह कीमत फोन की असल कीमत से 8,410 रुपये कम है, जो कि आपकी सीधी बचत है. 

बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर 
इसके अलावा अगर आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 4,000 रुपये की और छूट मिल सकती है, जिससे फोन की कीमत सिर्फ 67,490 रुपये तक आ जाएगी. इतना ही नहीं फोन पर बढ़िया एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. अगर आप अपना पुराना फोन बदलते हैं, तो आपको 60,766 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू एक्सचंज होने की फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है. आपको फोन की डिटेल्स डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी. 

यह भी पढ़ें - कछुए की चाल से चल रहा है इंटरनेट तो WiFi राउटर को इस पोजीशन पर करें सेट, फट से बढ़ सकती है स्पीड!

iPhone 16 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो iPhone 16 में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है और यह 2,000 निट्स तक ब्राइट हो सकती है. यह मजबूती के लिए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आता है. फोन में A18 बायोनिक चिप है और इसमें 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है. डिवाइस में ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स भी मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें - 20,000 से कम में खरीदना चाहते हैं 5G स्मार्टफोन? ये हैं सबसे बढ़िया ऑप्शन! देखें लिस्ट

फोटोग्राफी के लिए iPhone 16 में पीछे की तरफ 48MP का मेन कैमरा है जो 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है और एक 12MP का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे आप 4K डॉल्बी विजन HDR वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

Read More
{}{}