iPhone 16 Pro खरीदने का अगर आप काफी वक्त से मन बना रहे हैं जो इस समय Amazon पर चल रही डील का जबरदस्त फायदा उठा सकते हैं. इस सीरीज को चार वेरियंट iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के साथ लॉन्च किया गया था. सबसे कम डिवाइज को भी 128GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया था. भारत में इस फोन की शुरुआत 79,990 रुपये के साथ हुई थी, जबकि सबसे महंगा iPhone 16 फोन 1,44,900 रुपये का है. हालांकि, अब आपको मौका मिल रहा है iPhone 16 Pro सिर्फ 56,106 रुपये में खरीदने का. चलिए जानते हैं कहां मिल रही है ये डील और कैसे उठाया जा सकता है इसका फायदा.
डिस्काउंट का मिलेगा फायदा
iPhone 16 Pro के 128GB वाले Desert Titanium की कीमत 1,19,900 रुपये है. हालांकि, Amazon पर पूरे 7% के भारी डिस्काउंट के साथ 1,11,900 रुपये में बेचा जा रहा है. लेकिन आप चाहें तो इसी फोन को सिर्फ 56,105 रुपये में खरीद सकते हैं. दरअसल, ऐसा तब हो सकता है जब एक्सचेंज ऑफर और कार्ड्स पर मिलने वाले ऑफर्स का फायदा उठा पाएंगे. Amazon पर दिए जा रहे स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्रम में आपको पुराने फोन पर 50,200 रुपये तक की भारी छूट मिलती है. बता दें कि ये छूट आपके फोन के ब्रांड, स्टोरेज, मॉडल और कंडिशन पर निर्भर करती है.
Apple Watch Ultra 3 लॉन्चिंग से पहले ही हुई लीक, सामने आई डिटेल्स
ऐसे में मिलेगा इतनी कम कीमत में iPhone 16 Pro
एक्सचेंज वैल्यू सबसे ज्यादा अगर लागू की जाती है तो ऐसे में आपके iPhone 16 Pro की कीमत गिरकर 61,700 रुपये पहुंच जाएगी. इसके बाद आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 5,595 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट ले सकते हैं, जिससे कि आपके iPhone 16 Pro फोन की कीमत 56,105 रुपये हो जाती है. अगर आपको भी यह फोन लेना है तो इससे अच्छा मौका दोबारा नहीं मिलेगा.
डॉक्टर्स की जगह ले सकता है AI, लेकिन नर्स को रिप्लेस करना नामुमकिन; ऐसा क्यों?
iPhone 16 Pro के फीचर्स
iPhone 16 Pro में आपको कैमरा कंट्रोल बटन के साथ 6.3 इंच की 20Hz ProMotion डिस्प्ले भी मिलती है. इसमें आपको 48MP फ्यूजन कैमरा मिलेगा. इस डिवाइस की बैटरी पावर वाकई तारीफ के काबिल है. यह 15W वायरलेस MagSafe है. इसमें सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, यानी आपका फोन 30 मिनट में आपका 50% तक चार्ज हो जाएगा.