trendingNow12665797
Hindi News >>टेक
Advertisement

सस्ते में चाहिए iPhone 16e तो यहां से करें ऑर्डर, मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें डिटेल्स

iPhone 16e Sale: अगर आप iPhone 16e को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इस फोन को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 

सस्ते में चाहिए iPhone 16e तो यहां से करें ऑर्डर, मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें डिटेल्स
Raman Kumar|Updated: Mar 01, 2025, 04:02 PM IST
Share

iPhone 16e Discount: ऐप्पल ने कुछ दिनों पहले ग्लोबल मार्केट में अपना आईफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम iPhone 16e है. यह SE सीरीज का स्मार्टफोन है. यह एक बजट आईफोन है, जिसे कंपनी ने उन यूजर्स को टारगेट करने के लॉन्च किया जो महंगे आईफोन नहीं खरीदना चाहते. iPhone 16e की शुरूआती कीमत 59,900 रुपये है और इसकी सेल 28 फरवरी से शुरू हो चुकी है. अगर आप इसको खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इस फोन को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 

मिल रहा डिस्काउंट 
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर iPhone 16e का 128 GB वेरिएंट 59,900 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन, बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के जरिए आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे फोन की कीमत 55,900 रुपये हो जाती है. 

इसके साथ ही अमेजन आईफोन 16ई पर 22,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. आप अपने पुराने के बदले में इस फोन को खरीद सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज करने वाले फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है. आपको वेबसाइट पर फोन की डिटेल्स डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी. हमने iPhone SE (2022) मॉडल को एक्सचेंज करके देखा और इसकी एक्सचेंज वैल्यू 7,250 रुपये आई. इसी तरह आप कोई और मॉडल की डिटेल्स डालकर चेक कर सकते हैं. 

iPhone 16e के मॉडल्स की कीमत 
आईफोन 16ई को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 128 GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपये रखी गई है. 256 GB मॉडल 69,900 रुपये में आता है और 512 GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये तय की गई है. 

यह भी पढ़ें - BSNL का यह प्लान है पैसा वसूल, 30 दिनों तक मिलेंगे इतने सारे फायदे, जानें डिटेल्स

iPhone 16e के फीचर्स 
कंपनी ने आईफोन 16ई में नॉच डिजाइन और फेस आई सिस्टम के साथ 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी है. म्यूट बटन को हटाकर कंपनी ने यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें एक्शन बटन दिया है. फोन को चार्ज करने के लिए इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है.

यह भी पढ़ें - Gmail स्टोरेज हो गई है फुल? परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे तुरंत बनेगा स्पेस

बजट आईफोन होने के बावजूद कंपनी ने इसमें iPhone 16 सीरीज की तरह ही A18 चिप दिया है, जो ऐप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है. साथ ही हैंडसेट में विजुअल इंटेलीजेस सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन को ब्लैट और व्हाटइट दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है. फोन में सिर्फ एक 48MP का रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे आप FaceTime और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. 

Read More
{}{}