trendingNow12745836
Hindi News >>टेक
Advertisement

मिस न करें iPhone 16e पर मिलने वाला ये डिस्काउंट, पता नहीं फिर कब मिले इतना सस्ता!

iPhone 16e Price Cut: अगर आप नया आईफोन खरीदना चाहते हैं या अपना फोन अपग्रेड करना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए सही साबित हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि iPhone 16e का क्या ऑफर मिल रहा है और आप इसे कहां से और कितने में खरीद सकते हैं. 

मिस न करें iPhone 16e पर मिलने वाला ये डिस्काउंट, पता नहीं फिर कब मिले इतना सस्ता!
Raman Kumar|Updated: May 06, 2025, 11:17 PM IST
Share

iPhone 16e , जो ऐप्पल का सबसे लेटेस्ट आईफोन मॉडल है, इस समय बढ़िया डिस्काउंट पर मिल रहा है. यह एक बजट फ्रेंडली iPhone है जिसमें कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर करती है. अगर आप नया आईफोन खरीदना चाहते हैं या अपना फोन अपग्रेड करना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए सही साबित हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि iPhone 16e का क्या ऑफर मिल रहा है और आप इसे कहां से और कितने में खरीद सकते हैं. 

यहां मिल रहा सस्ते में 
आपको बता दें कि Amazon पर ग्रेट समर सेल चल रही है, जिसमे स्मार्टफोन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल का लाभ उठाकर आप iPhone 16e को किफायती दाम में खरीद सकते हैं. 

जानें कितना मिल रहा डिस्काउंट?
अमेजन पर iPhone 16e के 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है. लेकिन, इस फोन पर बिना किसी बैंक डिस्काउंट के 10% की छूट मिल रही है, जिससे फोन की कीमथ घटकर 53,999 रुपये हो गई है. इस तरह आपके 6,000 रुपयों की सीधी बचत हो रही है. वहीं, अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 1,250 रुपये तक का और डिस्काउंट मिल सकता है. 

इसके साथ ही इस फोन पर 49,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज करने वाले फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है. आपको फोन की डिटेल्स डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी. 

यह भी पढ़ें - Google Pay के ये 5 सीक्रेट फीचर्स बहुत काम आते हैं! क्या आप जानते हैं इनके फायदे

iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन में A18 बायोनिक चिप दी गई है, जो 3nm तकनीक पर आधारित है. यह फोन Apple Intelligence फीचर्स से लैस है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और भी दमदार हो जाती है. यह लेटेस्ट मॉडल iOS 18 पर काम करता है और इसमें Face ID भी दिया गया है. 

यह भी पढ़ें - AC के लिए खतरे की घंटी होते हैं ये 5 साइन! नजरअंदाज करने पर बुलानी पड़ सकती है फायर ब्रिगेड

फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. साथ ही 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में Bluetooth 5.3, NFC, Wi-Fi 6 और Face ID जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Read More
{}{}