Apple ने अपनी iPhone 16 सीरीज को पूरा करते हुए iPhone 16e को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में अब कुल पांच मॉडल हो गए हैं. iPhone 16e की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये रखी गई है, लेकिन अगर आप एक्सचेंज ऑफर का सही इस्तेमाल करते हैं तो इसे 45,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. Apple ने इस फोन को 19 फरवरी को ग्लोबल लॉन्च किया था, जिसके बाद 21 फरवरी से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हुई और 28 फरवरी से यह सेल में उपलब्ध हो गया.
iPhone 16e को 45,000 रुपये से कम में कैसे खरीदें?
अगर आप सबसे अच्छे डील की तलाश में हैं, तो Amazon सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है. iPhone 16e की लिस्टेड कीमत 58,400 रुपये है. ICICI Bank (Amazon Pay को छोड़कर), SBI और Kotak Bank के चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है. यानी डिस्काउंट के बाद कीमत 54,400 रुपये में मिल रहा है.
iPhone 16e पर एक्सचेंज ऑफर
इसके अलावा, अगर आप पुराने फोन के बदले एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाते हैं, तो कीमत और भी कम हो सकती है. Apple 47,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है (आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर). iPhone 11 का एक्सचेंज करने पर 11,350 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. उसके बाद कीमत 43,050 रुपये हो जाती है. iPhone SE 3 का एक्सचेंज करने पर 9,050 रुपये की छूट मिल रही है, उसके बाद कीमत 45,350 रुपये हो जाती है.
क्या आपको iPhone 16e खरीदना चाहिए?
अगर आप Apple इकोसिस्टम में एंट्री लेना चाहते हैं और आपका बजट 55,000 रुपये के आसपास है, तो iPhone 16e एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. हालांकि, इस फोन में कुछ फीचर्स MagSafe सपोर्ट और अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिसिंग हैं, लेकिन यह फोन OLED डिस्प्ले, नया Action Button, Apple का C1 मॉडम, दमदार A18 चिप, 8GB RAM और Apple Intelligence सपोर्ट के साथ आता है.