trendingNow12667106
Hindi News >>टेक
Advertisement

धड़ाम से गिरे सबसे सस्ते iPhone के दाम! मिल रही पूरी 21 हजार की छूट, फटाफट करें बुक

iPhone 16e Price Cut: अगर आप बजट-फ्रेंडली iPhone को खरीदना चाहते हैं लेकिन कम कीमत का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप इस नए iPhone को ₹21,000 तक की छूट पर खरीद सकते हैं.

धड़ाम से गिरे सबसे सस्ते iPhone के दाम! मिल रही पूरी 21 हजार की छूट, फटाफट करें बुक
Mohit Chaturvedi|Updated: Mar 03, 2025, 07:07 AM IST
Share

Phone 16e Offers & Discounts: Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 16e को 21 फरवरी को लॉन्च कर दिया है और यह अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है. अगर आप इस बजट-फ्रेंडली iPhone को खरीदना चाहते हैं लेकिन कम कीमत का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप इस नए iPhone को ₹21,000 तक की छूट पर खरीद सकते हैं, लेकिन यह ऑफर Amazon या Flipkart पर उपलब्ध नहीं है. आइए जानते हैं इस ऑफर की पूरी डिटेल...

iPhone 16e पर डिस्काउंट ऑफर

iPhone 16e तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है: 128GB, 256GB, और 512GB. लॉन्च के समय इसकी कीमत इस प्रकार थी:
• 128GB मॉडल – ₹59,900
• 256GB मॉडल – ₹69,900
• 512GB मॉडल – ₹89,900

अगर आप डिस्काउंट चाहते हैं, तो आपको IndiaiStores से खरीदारी करनी होगी. यहां पर कुछ विशेष ऑफर्स मिल रहे हैं:

1. क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट: ICICI, Kotak, और SBI के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ₹4,000 की तत्काल छूट मिलेगी.
2. एक्सचेंज ऑफर: आपके पुराने स्मार्टफोन के बदले ₹13,000 तक का एक्सचेंज वैल्यू मिलेगा, लेकिन यह फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा.
3. एक्सचेंज बोनस: इसके अलावा, आपको ₹4,000 का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा.

अगर आपको अपने पुराने फोन के बदले ₹13,000 का एक्सचेंज वैल्यू मिल जाता है, तो इन सभी ऑफर्स के बाद iPhone 16e की कीमत सिर्फ ₹38,900 रह जाएगी. अगर आप EMI ऑप्शन चाहते हैं, तो आप ₹2,496 प्रति माह की आसान किस्तों में भी इसे खरीद सकते हैं.

iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 16e में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें नॉच डिज़ाइन मिलता है, जो iPhone 14 के बाद पहली बार किसी मॉडल में आया है. यह फोन Face ID सपोर्ट करता है, जिससे आप बिना होम बटन के आसानी से अनलॉक कर सकते हैं. यह लेटेस्ट मॉडल iOS 18 पर काम करता है और सिरेमिक शील्ड से प्रोटेक्टेड है. इसमें A18 बायोनिक चिप दी गई है, जो 3nm तकनीक पर आधारित है और इसे हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16 सीरीज के साथ पेश किया गया है. यह फोन Apple Intelligence से लैस है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और भी दमदार हो जाती है.

iPhone 16e Camera

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 48MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है. वहीं, 12MP का फ्रंट कैमरा शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. इस फोन में एक्शन बटन और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन Bluetooth 5.3, NFC, Wi-Fi 6 और Face ID जैसे फीचर्स के साथ आता है.

Read More
{}{}