इस साल सितंबर में Apple अपना धमाकेदार iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर रहा है, लेकिन इस बार ऐपल यूजर्स के लिए एक ट्विस्ट है. iPhone के बेसिक मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ लिस्ट में एक नया वेरिएंट भी है 'iPhone 17 Air'.
iPhone 17 Air को लेकर ऑनलाइन जानकारी लीक हो गई है. यह फोन बाकी वेरियंट की तुलना में बिल्कुल अपने नाम 'Air' की तरह ही हल्का और पतला होगा, लेकिन इसकी बैटरी बाकी iPhone के मुकाबले कम पावरफुल हो सकती है. मीडिया में आ रही खबरें अगर सही साबित होती हैं तो इस बार iPhone ने बैटरी कैपेसिटी की बजाय ज्यादा अहमियत लुक्स और डिजाइन को दी है.
iPhone 17 एयर की बैटरी भी हल्की
MacRumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Air की बैटरी कैपेसिटी 3000 mAh से भी कम हो सकती है. कुछ अफवाहों के अनुसार, 17 एयर में 2,800 mAh की बैटरी हो सकती है, जो iPhone 16 Plus की 4,674 mAh से भी कम है. iPhone 17 Air की मोटाई 5.5mm बताई जा रही है. Apple बैटरी बढ़ाने के लिए iOS 26 का एडेप्टिव पावर मोड लाने वाला है, इसके अलावा एक अलग फोन कवर भी बनाएगा, जो बैटरी बैकअप को बढ़ाने में मदद कर सकेगा.
Apple iPhone 17 Air के कलरफुल लुक्स
इस बार ऐपल फोन में प्रीमियम और पेस्टल रंगो के साथ कुछ नए शेड्स देखने को मिलेंगे. लीक्स के मुताबिक, हल्का लैवेंडर, स्पेश ब्लैक और डेजर्ट टाइटेनियम में सॉफ्ट शेड में कलर्स लॉन्च हो सकते हैं जो iPhone को नया स्टाइल देगा.
क्या होंगे iPhone 17 Air के फीचर्स
Apple iPhone 17 Air में कुछ अलग बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नॉन-प्रो आईफोन में पहली बार 120Hz का स्मूथ डिस्पले होगा. यह मॉडल प्रो फोन की तरह बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए रिफ्रेश रेट को सपोर्ट नहीं कर सकता है. 17 Air हैंडसेट A19 चिपसेट और नए iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम से चलेगा.