Apple इस साल सितंबर में अपना नया स्मार्टफोन iPhone 17 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, इस बार इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि यह iPhone 16 जैसा ही रहेगा. लेकिन रंगों के मामले में कुछ नया जरूर होगा. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 और iPhone 17 Air दो नए रंगों में आ सकते हैं — एक ताजा ग्रीन (Fresh Green) और एक पर्पल (Purple) शेड में. यह जानकारी टिप्सटर Majin Bu ने साझा की है.
iPhone 17 सीरीज में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इसके स्टैंडर्ड मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जा सकती है, जिससे स्क्रीन ज्यादा स्मूथ और रेस्पॉन्सिव लगेगी. इसके अलावा नया A19 Bionic चिपसेट भी इसमें शामिल हो सकता है, जो डिवाइस की परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा. हालांकि, स्टैंडर्ड वर्जन में अभी भी A18 Bionic चिप ही दिए जाने की संभावना है.
What color would you like to see on iPhone 17?
Purple vs Green pic.twitter.com/hJ5r6tm0vo
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) June 21, 2025
iPhone 17 Air – नए जमाने का फोन?
iPhone 17 सीरीज में कैमरे को लेकर भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें एक्शन बटन और कैमरा के लिए अलग से डेडिकेटेड बटन मिलेगा, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और भी आसान और मजेदार हो जाएगा. इसके अलावा बैटरी भी पहले से बड़ी होगी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. सबसे खास बात यह है कि iPhone 17 Air पूरी तरह वायरलेस हो सकता है, यानी इसमें कोई चार्जिंग पोर्ट नहीं होगा. यह फोन केवल वायरलेस चार्जिंग और eSIM के जरिए चलेगा.
एनर्जी रेटिंग और यूरोपियन नियम
Apple अब अपने डिवाइसेज की एनर्जी रेटिंग्स भी शेयर कर रहा है, जो कि यूरोपीय यूनियन (EU) के नए नियमों के तहत जरूरी हो गया है. अब यूजर्स Apple की वेबसाइट पर iPhone और iPad की एनर्जी एफिशिएंसी देख सकते हैं. इन रेटिंग्स में बैटरी परफॉर्मेंस, रिपेयर की आसानी, प्रोडक्ट की मजबूती और IP रेटिंग जैसी चीजें शामिल होंगी.
भारत में Apple और Tata की साझेदारी
भारत में Apple डिवाइसेज की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Apple ने Tata Group को भारत में iPhone और MacBook की सर्विस और रिपेयर का कॉन्ट्रैक्ट सौंपा है. Tata अब न सिर्फ रिपेयरिंग का काम करेगा बल्कि Apple के लिए iPhone मैन्युफैक्चरिंग में भी हिस्सा लेगा. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनावों को देखते हुए Apple अब अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भारत जैसे देशों में शिफ्ट कर रहा है. भारत अब Apple की सप्लाई चेन का एक बड़ा हिस्सा बनता जा रहा है.