trendingNow12789284
Hindi News >>टेक
Advertisement

क्या महंगा होगा iPhone 17? नई रिपोर्ट में हुआ ऐसा खुलासा, सुनकर फैन्स भी कहेंगे- प्लीज ऐसा मत करो...

इस बार आने वाले iPhone 17 के दाम पहले से ज्यादा हो सकते हैं. अब तक Apple ने पिछले कुछ सालों से iPhone की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं किया है, लेकिन नई अमेरिकी टैरिफ (करों) की वजह से प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ सकती है.

क्या महंगा होगा iPhone 17? नई रिपोर्ट में हुआ ऐसा खुलासा, सुनकर फैन्स भी कहेंगे- प्लीज ऐसा मत करो...
Mohit Chaturvedi|Updated: Jun 06, 2025, 10:06 AM IST
Share

Apple जल्द ही अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है और Counterpoint Research की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार इसके दाम पहले से ज्यादा हो सकते हैं. अब तक Apple ने पिछले कुछ सालों से iPhone की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं किया है, लेकिन नई अमेरिकी टैरिफ (करों) की वजह से प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ सकती है, जिसका असर ग्राहकों की जेब पर पड़ सकता है.

Counterpoint Research की नई रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 के लिए ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट का अनुमान पहले 4.2% था, जिसे घटाकर अब सिर्फ 1.9% कर दिया गया है. इसका सबसे बड़ा कारण अमेरिका में टैरिफ की वजह से बढ़ती लागत और चीन में कमजोर मांग बताया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बढ़ी हुई लागत का बोझ कंपनियां ग्राहकों पर डाल सकती हैं, जिससे अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में iPhone की बिक्री पर असर पड़ सकता है.

iPhone 17 में क्या हो सकता है नया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 का बेस मॉडल ज्यादा अपग्रेड नहीं होगा. प्रसिद्ध एनालिस्ट Jeff Pu ने बताया है कि iPhone 17 का एंट्री लेवल वेरिएंट वही A18 चिप इस्तेमाल करेगा, जो iPhone 16 में दी गई है. अगर ऐसा हुआ तो कीमत में बड़ा बदलाव नहीं होगा और इसकी शुरुआती कीमत भारत में लगभग ₹79,999 रह सकती है. वहीं iPhone 16 को करीब ₹10,000 सस्ता किया जा सकता है.

डिस्प्ले और कैमरा में बदलाव संभव
iPhone 17 में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो कि iPhone 16 के 6.1 इंच से थोड़ा बड़ा होगा. इस बार एक खास बदलाव यह भी हो सकता है कि 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाए, जिससे फोन की स्क्रीन और स्मूद दिखेगी – यह पहला मौका होगा जब नॉन-Pro iPhone में यह फीचर आएगा.

फ्रंट कैमरे में भी अपग्रेड हो सकता है – Apple इस बार 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे सकता है, जो ज्यादा डिटेल्स वाली सेल्फी और वीडियो कैप्चर करने में मदद करेगा. हालांकि रियर कैमरा अब भी 48 मेगापिक्सल का ही रहेगा और Pro मॉडल की तरह ज़ूम लेंस मिलने की उम्मीद नहीं है. बैटरी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन बड़े स्क्रीन को देखते हुए Apple थोड़ी बड़ी बैटरी दे सकता है ताकि बैटरी लाइफ में फर्क ना पड़े.

कीमत बढ़ेगी या नहीं?
अभी कुछ पक्के संकेत नहीं हैं, लेकिन अगर अमेरिकी टैरिफ और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ती है तो Apple कीमतें बढ़ा सकता है. हालांकि Apple कीमत को स्थिर रखने के लिए कुछ फीचर्स सीमित भी कर सकता है. इसलिए जब तक कंपनी ऑफिशियल अनाउंसमेंट ना करे, तब तक इन सभी रिपोर्ट्स को थोड़ी सावधानी से ही देखना चाहिए.

Read More
{}{}