trendingNow12454115
Hindi News >>टेक
Advertisement

Free में iPhone पाने की ऐसी सनक! पैसा मांगने पर डिलीवरी ब्वॉय को उतारा मौत के घाट

Lucknow crime: फ्री में आईफोन पाने के लिए शख्स ने कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन चुनकर आईफोन ऑर्डर किया. जब डिलीवरी ब्वॉय ने फोन देकर पैसे मांगे तो उसको मौत के घाट उतार दिया.

 
Free में iPhone पाने की ऐसी सनक! पैसा मांगने पर डिलीवरी ब्वॉय को उतारा मौत के घाट
Mohit Chaturvedi|Updated: Oct 01, 2024, 10:08 AM IST
Share

For Free iPhone Man Kills Delivery Agent: लखनऊ में दो युवकों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया है सिर्फ फ्री में iPhone मिल जाए इसलिए डिलीवरी बाय की ही हत्या कर दी की पेमेंट ना करना पड़े. बता दे कि ऑर्डर करने वाले युवक ने डिलीवरी देने गए डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी. उसकी लाश बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दी. वारदात 23 सितंबर की है. घरवालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई, उसके बाद आज लखनऊ पुलिस ने वारदात का खुलासा किया. पुलिस ने iPhone ऑर्डर करने वाले समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है वही SDRF की टीम द्वारा इंदिरा नहर में डिलीवरी बॉय के शव की तलाश की जा रही है.

आखिर हुआ क्या?

पूरी घटना पर DCP शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट में रहने वाले गजेंद्र ने डेढ़ लाख रुपए का iPhone शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर किया. उसका भुगतान कैश ऑन डिलीवरी था. 23 सितंबर की रात को निशातगंज का रहने वाला भरत साहू फोन की डिलीवरी करने गजेंद्र के घर पहुंचा.

भरत ने गजेंद्र से iPhone का पेमेंट करने को कहा. इस पर गजेंद्र ने भरत को घर के अंदर बुला लिया. कमरे में आते ही गजेंद्र और उसके एक दोस्त ने मिलकर भरत की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर एक आरोपी ने लाश को फ्लिपकार्ट के बैग में भरा, फिर इंदिरा नहर में ले जाकर फेंक दिया.

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

उधर, भरत घर नहीं लौटा तो परिवार वाले उसकी तलाश में लगे थे. 25 सितंबर को परिजन ने चिनहट थाने में भरत की गुमशुदगी दर्ज कराई. डीसीपी ने बताया- भरत के मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल निकाली गई. आखिरी कॉल जिस नंबर पर थी, वह गजेंद्र का था. उस नंबर के जरिए पुलिस गजेंद्र तक पहुंची. पूछताछ करने पर आरोपी ने वारदात कबूल कर ली.

वही मृतक युवक के भाई का कहना है कि उसके भाई जब घर लौट के नहीं आया तब पुलिस के पास गए और आज फोन आया है कि उसकी हत्या कर कर उसकी बॉडी को नहर में फेंक दिया है.

Read More
{}{}