trendingNow12635399
Hindi News >>टेक
Advertisement

आ रहा है सबसे सस्ता AI वाला iPhone! देखकर डांस करने लगे फैन्स, कहेंगे- वाह Apple, मौज कर दी

मार्क गुरमन की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि लॉन्चिंग बहुत जल्द होने वाली है. Apple अगले हफ्ते iPhone SE 4 लॉन्च कर सकता है. हालांकि, इस बार कोई बड़ा इवेंट नहीं होगा, बल्कि Apple इसे प्रेस रिलीज के जरिए लॉन्च कर सकता है.

 
आ रहा है सबसे सस्ता AI वाला iPhone! देखकर डांस करने लगे फैन्स, कहेंगे- वाह Apple, मौज कर दी
Mohit Chaturvedi|Updated: Feb 07, 2025, 10:00 AM IST
Share

Apple का iPhone SE 4 लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि यह फोन Apple Intelligence सपोर्ट वाला सबसे सस्ता iPhone होगा. साथ ही, इसमें अपने पिछले वर्जन के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. अब, Bloomberg के मार्क गुरमन की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अगले हफ्ते iPhone SE 4 लॉन्च कर सकता है. हालांकि, इस बार कोई बड़ा इवेंट नहीं होगा, बल्कि Apple इसे प्रेस रिलीज के जरिए लॉन्च कर सकता है.

iPhone SE 4 का डिजाइन

लीक्स के मुताबिक, iPhone SE 4 का डिज़ाइन iPhone 14 जैसा होगा।. यह फोन पुराने SE मॉडल्स में मौजूद मोटे बेजल और Touch ID होम बटन को हटाकर Face ID सपोर्ट लाएगा. Apple इस लॉन्च के साथ Touch ID को पूरी तरह से खत्म करने की योजना बना सकता है. पिछली तस्वीरों के अनुसार, iPhone SE 4 के रियर पैनल पर सिंगल कैमरा लेंस होगा. फोन का फ्रेम बॉक्सी डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें गोल किनारे होंगे, और पावर बटन राइट साइड पर रहेगा.

iPhone SE 4 का डिस्प्ले

iPhone SE 4 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. यह पिछले SE मॉडल्स में इस्तेमाल हुए LCD पैनल से बड़ा अपग्रेड होगा. हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि फोन में डायनामिक आइलैंड होगा या फिर एक नॉर्मल नॉच.

iPhone SE 4 का प्रोसेसर

फोन के हार्डवेयर की बात करें तो, iPhone SE 4 में A18 चिपसेट हो सकता है, जो कि iPhone 16 सीरीज में भी इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ, फोन में 8GB रैम दिए जाने की उम्मीद है, जिससे परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार होगा.

iPhone SE 4 का कैमरा सेटअप

इस फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है. यह SE 3 के 12-मेगापिक्सल कैमरा से बहुत बड़ा अपग्रेड होगा. यह कैमरा न सिर्फ बेहतर क्वालिटी देगा, बल्कि नाइट मोड और AI फोटो प्रोसेसिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ भी आ सकता है.

iPhone SE 4 की कितनी हो सकती है कीमत

iPhone SE 4 की कीमत $499 (लगभग ₹43,200) से शुरू होने की संभावना है. यह पिछले SE 3 के $429 लॉन्च प्राइस से थोड़ा ज्यादा है. भारत में, SE 3 की शुरुआती कीमत ₹43,900 थी, लेकिन कुछ महीनों बाद यह ₹49,900 तक बढ़ गई थी. अब सवाल यह है कि क्या iPhone SE 4 भारत में ₹50,000 से कम कीमत में उपलब्ध होगा? या फिर यह और महंगा हो जाएगा? इसका जवाब तो लॉन्च के बाद ही मिलेगा.

Read More
{}{}