iPhone के लिए तेजी से दुनियाभर के लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है. बेहद महंगा होने के बावजूद लोग धड़ल्ले से iPhone की सीरीज खरीद रहे हैं. दूसरी ओर इस फोन के चोरी होने की घटनाएं भी काफी बढ़ती जा रही हैं. इस वजह से न सिर्फ पैसों का भारी नुकसान होता है, वहीं मोबाइल में कैद यूजर्स का प्राइवेट डाटा भी लीक हो जाता है. हालांकि, iPhone अपनी प्राइवेसी और टफ फीचर्स को लेकर ही मशहूर है, जिससे यूजर का डाटा सिक्योर रह सके. हालांकि, इसके लिए फोन में थोड़ी सेटिंग की जरूरत होती है. इन फीचर्स को लेकर क्लेयर बैरेट (Claer Barrett) भी खुलकर बात की है.
Alphanumeric Code लगाएं
क्लेयर बैरेट ने iPhone में लगाए जाने वाले पासकोड पर उन लोगों को खासतौर पर सलाह दी है जो सिर्फ 4 अंकों का कोड लगाते हैं. क्लेयर का कहना है कि पासकोड हमेशा Alphanumeric Code यानी नंबर और अक्षर का मिक्स होना चाहिए.
स्टेप्स
1. इसके लिए आपको अपने iPhone की Setting में जाना है. फिर FaceID & Passcode या TouchID & Passcode पर क्लिक करना है.
2. इसके बाद Change Passcode पर टैप कर दीजिए.
3. अब Passcode Option पर क्लिक करें और Custom Alphanumeric Code चुनें.
4. अब नंबर, लेटर्स और साइन डालकर एक यूनीक पासकोड तैयार कर लीजिए और इसे सेट कर दें.
Two-Factor Authentication लगाएं
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर बनाएं जो आपकी Apple ID को सुरक्षित रख सके. ऐसे में अगर कोई आपके फोन का पासकोड क्रैक करने में सफल हो भी जाए तो भी वह आपका फोन टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की वजह से लॉगिन नहीं कर पाएगा.
स्टेप्स
1. अपने iPhone में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं.
2. अब सबसे ऊपर दिख रहे अपने नाम और फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Password & Security वाले ऑप्शन पर विजिट कीजिए.
4. अब Two-Factor Authentication के ऑप्शन टैप करके इसे ऑन कर दीजिए.
5. फिर आपको एक ऐसा अलग मोबाइल नंबर देना पड़ेगा, जिस पर आप वेरिफिकेशन कोड भेज पाएं और यह सुरक्षित भी हो.
6. इसके बाद जब भी आपकी Apple ID खोली जाएगी उसमें यह कोड डालना जरूरी होगा.
ऑटो लॉक करें
ऑटो लॉक का ऑप्शन सबसे अच्छा होता है. अपने आप फोन लॉक होने की वजह से चोरी होने पर भी बिना आपकी अनुमति के कोई आपका फोन अनलॉक नहीं कर पाएगा. इसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अप्लाई कर सकते हैं.
स्टेप्स
1. सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं और Display & Brightness वाले फीचर क्लिक करें.
2. इसके बाद आपको Auto Lock का ऑप्शन दिखेगा. इसे ऑन करते ही आपको टाइम सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा.
3. आप 30 सेकंड से 5 मिनट तक का टाइम फोन को ऑटो लॉक करने के लिए चुन सकते हैं.