अगर आपको अक्सर कॉल रिकॉर्डिंग करने की जरूरत पड़ती है तो यह खबर आपको परेशान कर सकत है. हाल ही में जानी माना कॉल ID और स्पैम ब्लॉकिंग ऐप Truecaller ने ऐलान किया है कि वह iPhone यूजर्स के लिए अब कॉल रिकॉर्डिंग वाला फीचर हटाने जा रहे हैं. कंपनी का कहना है कि वह इसी साल 30 सितंबर तक इस फीचर को बंद कर देंगे. इसे लेकर टेकक्रंच से बातचीत में ट्रूकॉलर के ios प्रमुख नकुल काबरा ने भी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने फैसला लिया है कि वह ios से कॉल रिकॉर्डिंग के फीचर को हटा देंगे. उन्होंने बताया कि यह फैसला लाइव कॉलर आईडी और ऑटोमैटिक स्पैम कॉल ब्लॉकिंग जैसे फीचर्स की वजह से लिया गया है, ताकि उन पर फोकस किया जा सके.
2023 में हुआ था Paid
जून 2023 में शुरू किया गया Truecaller Call Recording Feature हमेशा से ही iPhone यूजर्स के लिए पेड रखा गया था. हालांकि, बाद में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेड करा दिया गया. वहीं, Apple किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को कॉल रिकॉर्ड करने की इजाजत नहीं देता. ऐसे में कंपनी को एक ऐसी लाइन का इस्तेमाल करना पड़ा जो कॉल के साथ मर्ज की जा सके. काबरा का कहना है कि इस तरीके की वजह से न सिर्फ उनके लिए मुश्किलें बढ़ गईं, बल्कि इसमें भारी लागत भी लगानी पड़ी.
लोगों को मिली नोटिफिकेशन
X प्लेटफॉर्म पर कई ट्रूकॉलर यूजर्स ने एक नोटिफिकेशन शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'हम iPhone के लिए ट्रूकॉलर पर कॉल रिकॉर्डिंग के फीचर को बंद कर रहे हैं.' एक पॉप-अप मैसेज में यूजर्स को सूचना देते हुए कहा गया था कि जो अक्सर कॉल रिकॉर्डिंग के फीचर का इस्तेमाल करते हैं कि वे अपनी रिकॉर्डिंग को डाउनलोड कर लें, क्योंकि 30 सितंबर के बाद यहां से आपका पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा.
इस तरह सेव करें कॉल रिकॉर्डिंग
अब अगर आप अपनी कॉल रिकॉर्डिंग को सेव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1. सबसे पहले अपने फोन पर Truecaller ऐप को खोलें और रिकॉर्ड का बटन दबाएं.
2. अब इसके बाद सेटिंग्स आइकन पर टैप करें और स्टोरेज प्रेफरेंस के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसे आप iCloud स्टोरेज में बदल लीजिए.
4. अगर यह ऑप्शन बंद है तो आप सेटिंग्स में जाएं. नाम पर क्लिक करें. अब iCloud में सेव किया गया Truecaller ऑन करें. ये इस फीचर को ऑन करने का मैनुअल तरीका है.