trendingNow12784193
Hindi News >>टेक
Advertisement

IPL 2025 Final: RCB या PBKS... कौन बनेगा चैम्पियन? AI की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया

IPL 2025 Final: आईपीएल का फाइनल मुकाबला रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. जब हमने एआई से पूछा कि दोनों में से कौन चैम्पियन बनेगा तो देखिए ChatGPT, Google Gemini और Grok ने क्या जवाब दिया....

IPL 2025 Final: RCB या PBKS... कौन बनेगा चैम्पियन? AI की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया
Mohit Chaturvedi|Updated: Jun 03, 2025, 08:04 AM IST
Share

IPL 2025 Final AI Prediction: आज शाम को आईपीएल का फाइनल मुकाबला रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. एक बात तो साफ हो चुकी है कि इस बार हमें नया चैम्पियन मिलने जा रहा है. दोनों में से अभी तक कोई भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीता है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है. कोई आरसीबी को चैम्पियन बता रहा है तो कोई पंजाब को. प्लेऑफ्स में दोनों ही टीमों ने दमदार परफॉर्म किया है. बता दें, पंजाब को हराकर ही आरसीबी फाइनल में पहुंचा था तो वहीं दूसरे क्वालिफायर में पंजाब ने आईपीएल की सबसे मजबूत टीम मुंबई इंडियन्स को हराकर फाइनल में पहुंचा है. जब हमने एआई से पूछा तो जानिए ChatGPT, G oogle Gemini और Grok ने क्या जवाब दिया.

IPL 2025 Final RCB Vs PBKS: ChatGPT Prediction

जब हमने चैटजीपीटी से पूछा कि एक शब्द में बताएं कि आज फाइनल मुकाबले में आरसीबी या पीबीकेएस में कौन जीतेगा तो उसने सीधे-सीधे विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम लिया. जब हमने रीजन पूछा तो उसने बताया कि आरसीबी का टॉप ऑर्डर फॉर्म में है. लेकिन उसने आरसीबी के खिलाड़ियों में फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद शिराज का नाम लिया, जो इस सीजन में आरसीबी का हिस्सा नहीं हैं. मतलब वो जीतने का सही कारण नहीं बता पाया.

IPL 2025 Final RCB Vs PBKS: Google Gemini Prediction

जब हमने यही सवाल Google Gemini से पूछा तो उसने सीधे-सीधे दोनों में से कोई नाम नहीं लिया. उसने बताया कि मुकाबला 3 जून को खेला जाना है और चैम्पियन की घोषणा अब तक नहीं हुई है. लेकिन एआई प्रिडिक्शन से उसने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम लिया. 

IPL 2025 Final RCB Vs PBKS: GROK Prediction

जब हमने X के AI प्लेटफॉर्म ग्रोक से सवाल किया तो उसने भी RCB को चैम्पियन बताया. कारण पूछने पर उसने सर्च रिजल्ट के मुताबिक बताया कि आरसीबी की बॉलिंग लाइनअप काफी मजबूत है. साथ ही बताया कि आरसीबी की मजबूत लाइनअप की वजह से ही पहले क्वालिफायर में पंजाब को 101 रन पर रोका था. इसके अलावा ग्रोक ने बताया कि फिल सॉल्ट और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. हाई प्रेशर गेम में यह अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.

Disclaimer: यह भविष्यवाणी AI पर आधारित है, जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है, क्योंकि IPL 2025 फाइनल का परिणाम भविष्य की घटना है और अभी अनिश्चित है.

Read More
{}{}