iQOO 13: iQOO 13 का नया वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. फोन में 50MP का कैमरा लगा है. साथ ही फोन में पावरफुल 6000mAh की बैटरी लगी है.
Ace Green वेरिएंट में iQOO 13 लॉन्च
भारत में iQOO 13 का नया Ace Green वेरिएंट लॉन्च हो गया है. 12 जुलाई, 2025 रात 12 बजे से iQOO e-store और ई-कॉमर्स साइट Amazon से इसे खरीदा जा सकेगा. IP68 और IP69 रेटिंग Ace Green कलर वाले डिवाइस में आती है. यूजर्स इस नए स्मार्टफोन को दो वेरिएंट (12GB रैम और 256GB) और (16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज) ऑप्शन में खरीद सकेंगे.
स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 57,999 रुपये है. Legend और Nardo Grey कलर ऑप्शन्स के साथ स्मार्टफोन को खरीदा जा सकेगा.
iQOO 13 फीचर्स
स्मार्टफोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगा है. Q10 2K 144Hz Ultra Eyecare डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन आता है. कंपनी का दावा है कि इससे यूजर को आई प्रोटेक्शन मिलेगा. AI फीचर्स की बात करें तो इसमें AI Photo Enhancer, Image Cutout और Instant Text मौजूद है. जिसके कारण फोटो की बेहतरीन एडिटिंग की जा सकती है.
फोन के बैक पैनल में ट्रिपल 50MP का सेटअप देखने को मिलता है. जो 50MP Sony IMX 921 VCS ट्रू-कलर कैमरा सेंसर के साथ 50MP Sony IMX 816 टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस से लैस है. स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Funtouch OS 15 पर फोन रन करता है.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा