iQOO Neo 10 आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने जा रहा है और इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल्स Amazon India और iQOO के सोशल मीडिया चैनलों पर उपलब्ध होंगी. कंपनी ने धीरे-धीरे इसके फीचर्स को टीज किया है, जिससे इसके बारे में पहले ही काफी जानकारियां सामने आ चुकी हैं. चलिए इस फोन के बारे में डिटेल में जानते हैं....
मिलेगी 7,000mAh की दमदार बैटरी
सबसे बड़ी खासियत iQOO Neo 10 की इसकी 7,000mAh की दमदार बैटरी है. कंपनी का दावा है कि फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जिससे यह सिर्फ 15 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाएगा. यानी जल्दी चार्ज और लंबा बैकअप – दोनों का फायदा मिलेगा.
मिलेगा Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर
फोन में होगा Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, जो कि Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट है, खासकर अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए. साथ में मिलेगा LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज, जिससे फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस शानदार रहेगी.
गेमर्स के लिए किया गया डिजाइन
iQOO ने इसे खासतौर पर गेमिंग यूजर्स के लिए डिजाइन किया है. इसमें 144FPS गेमिंग सपोर्ट और 3000Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा, जिससे गेम खेलते समय स्क्रीन रिस्पॉन्स बहुत तेज होगा. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.5K AMOLED स्क्रीन होगी, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 5500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी – यानी तेज धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखेगी.
मिलेगा शानदार कैमरा
कैमरा के मामले में भी फोन दमदार है. पीछे की तरफ मिलेगा 50MP का Sony IMX प्राइमरी कैमरा, साथ में एक और सेकेंडरी लेंस होगा, जिसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा 32MP फ्रंट कैमरा.
कितनी हो सकती है कीमत
अब बात कीमत की करें तो लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक iQOO Neo 10 की कीमत ₹33,000 से ₹35,000 के बीच हो सकती है. लेकिन बैंक ऑफर्स और लॉन्च डील्स के बाद इसकी इफेक्टिव कीमत करीब ₹30,000 तक जा सकती है. यह फोन पहले लॉन्च हुए Neo 10R से थोड़ा प्रीमियम होगा, जिससे यह खुद की सीरीज़ में भी एक बेहतर ऑप्शन के तौर पर खड़ा होगा. डिजाइन और साइज की पूरी जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन स्क्रीन साइज 6.7 इंच के आसपास रहने की उम्मीद है, जो Neo 10R की 6.78-इंच स्क्रीन के करीब है.