iQOO Neo 10 को लेकर लंबे समय से अफवाहें और लीक्स सामने आ रही थीं, लेकिन अब कंपनी ने खुद इससे जुड़ी अहम जानकारी शेयर की है. iQOO India के CEO निपुण मौर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी लॉन्च डेट और कुछ खास फीचर्स की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह स्मार्टफोन भारत में 26 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा और इसे Amazon के जरिए एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जाएगा.
भारत के लिए खास रंग: Inferno Red
इस फोन का सबसे खास पहलू इसका नया और शानदार Inferno Red कलर वेरिएंट है. यह रंग लाल और सफेद का आकर्षक मिश्रण है, जो इसे काफी यूनिक और स्टाइलिश बनाता है. निपुण मौर्या ने बताया कि यह कलर वेरिएंट खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है. यह भारत में बढ़ती ड्यूल-टोन डिजाइनों की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है.
A dual-tone that dazzles — Inferno Red brings the fire and the flair. #iQOONeo10 #PowerToWin pic.twitter.com/8OqbPrfQWM
— Nipun Marya (@nipunmarya) May 5, 2025
फोन का डिजाइन रेस ट्रैक से इंस्पायर्ड है, जिससे इसमें एक मूवमेंट और स्पीड का फील आता है. इसके अलावा एक और शानदार कलर ऑप्शन Titanium Chrome भी उपलब्ध होगा, जो यूजर्स को एक प्रीमियम लुक देगा.
परफॉर्मेंस में भी धमाल: Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर
iQOO Neo 10 सिर्फ लुक्स में ही नहीं, परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी दमदार होने वाला है. निपुण मौर्या ने यह भी कन्फर्म किया है कि इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके साथ कंपनी ने SuperComputing Chip Q1 नाम का एक इनोवेटिव चिप भी जोड़ा है, जो ड्यूल-चिप परफॉर्मेंस देगा.
Did you get it right? #iQOONeo10 #PowerToWin pic.twitter.com/aZ7hk0mIns
— Nipun Marya (@nipunmarya) May 6, 2025
इससे यह साफ हो जाता है कि iQOO Neo 10 सिर्फ एक खूबसूरत फोन नहीं बल्कि पावरफुल और फास्ट स्मार्टफोन होगा, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हेवी यूसेज के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है.
लॉन्च को लेकर बढ़ा एक्साइटमेंट
iQOO Neo 10 की ऑफिशियल घोषणा के बाद यूजर्स के बीच एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है. इस स्मार्टफोन का ड्यूल टोन डिजाइन, खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया Inferno Red कलर और हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर इसे इस साल के मोस्ट अवेटेड फोन्स में शामिल करता है.