trendingNow12744934
Hindi News >>टेक
Advertisement

भारत में लॉन्च होने जा रहा iQOO Neo 10, कंपनी ने कर दिया Confirm; देखें पहली झलक

iQOO Neo 10 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है. यह फोन Neo 10 सीरीज का दूसरा मॉडल होगा. इससे पहले iQOO ने इसी साल की शुरुआत में iQOO Neo 10R लॉन्च किया था.

 
भारत में लॉन्च होने जा रहा iQOO Neo 10, कंपनी ने कर दिया Confirm; देखें पहली झलक
Mohit Chaturvedi|Updated: May 06, 2025, 01:02 PM IST
Share

iQOO भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इस फोन का नाम iQOO Neo 10 होगा, जिसकी कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है. यह फोन Neo 10 सीरीज का दूसरा मॉडल होगा. इससे पहले iQOO ने इसी साल की शुरुआत में iQOO Neo 10R लॉन्च किया था. हालांकि, चीन में iQOO ने Neo 10 मॉडल नवंबर 2023 में ही लॉन्च कर दिया था, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वही वर्जन भारत में आएगा या कोई अलग मॉडल. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी हाल ही में लॉन्च किए गए iQOO Z10 Turbo Pro को ही भारत में Neo 10 नाम से पेश कर सकती है.

 

 

iQOO Neo 10 का डिजाइन

iQOO ने इस फोन का टीजर जारी किया है, जिसमें इसका डुअल-टोन डिजाइन देखने को मिला है. फोन में ऑरेंज और व्हाइट कलर का यूनिक कॉम्बिनेशन दिखाया गया है, जो इसे बाकी फोनों से अलग बनाता है. इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप और एक लाइट रिंग दी जा सकती है. हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अभी नहीं बताई है. ऐसा लगता है कि iQOO फिर से अपनी Neo सीरीज को रिवाइव कर रहा है, क्योंकि Neo 7 (2023) के बाद इस लाइनअप में कोई नया फोन नहीं आया था.

iQOO Neo 10 के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
अब बात करते हैं इस फोन के अंदर की. Geekbench पर आई कुछ शुरुआती लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर हो सकता है. इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल iQOO Z10 Turbo Pro में भी किया गया है, जिससे यह अटकलें और मजबूत हो जाती हैं कि यह फोन उसी का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है.

इस फोन में आपको क्या मिल सकता है:
• 12GB RAM
• Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम
• 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले
• 144Hz रिफ्रेश रेट
• 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा
• 16MP फ्रंट कैमरा
• 7,000mAh की दमदार बैटरी
• 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Read More
{}{}