trendingNow12807057
Hindi News >>टेक
Advertisement

दुनिया से Iran का Breakup! अटैक के बीच बंद हुआ इंटरनेट, ब्लॉक हुआ WhatsApp

Iran Israel conflict: यह इंटरनेट शटडाउन ईरान द्वारा जानबूझकर किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कथित इजराइली साइबर हमलों के जवाब में की गई, न कि किसी बमबारी से इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर के नुकसान के कारण.

दुनिया से Iran का Breakup! अटैक के बीच बंद हुआ इंटरनेट, ब्लॉक हुआ WhatsApp
Mohit Chaturvedi|Updated: Jun 19, 2025, 07:55 AM IST
Share

Iran shuts down internet: ईरान में लगभग पूरी तरह से इंटरनेट बंद कर दिया गया. इस वजह से ईरानी लोगों के लिए बाहरी दुनिया से संपर्क करना बेहद मुश्किल हो गया. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब ईरान और इजराइल के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इंटरनेट शटडाउन सरकार द्वारा जानबूझकर किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कथित इजराइली साइबर हमलों के जवाब में की गई, न कि किसी बमबारी से इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर के नुकसान के कारण.

VPN और चैटिंग ऐप्स पर खास असर
इस बंद का सबसे ज्यादा असर VPN सेवाओं पर पड़ा, जिससे लोग विदेशी वेबसाइट्स और ऐप्स से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. माना जा रहा है कि सरकार ने गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए ऐसा किया है, जैसा कि अक्सर ऐसे हालात में होता है. NBC न्यूज की रिपोर्ट में Kentik और Netblocks नामक इंटरनेट मॉनिटरिंग कंपनियों के हवाले से बताया गया कि ईरान में लगभग शाम 5:30 बजे स्थानीय समय पर इंटरनेट कनेक्शन में भारी गिरावट देखी गई.

हालांकि यह पूरी तरह से ब्लैकआउट नहीं था, लेकिन कई ऑनलाइन सेवाएं या तो पूरी तरह बंद हो गईं या धीमी हो गईं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सरकार ने लोगों से WhatsApp जैसे चैटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचने को कहा, क्योंकि इन ऐप्स के जरिए उनकी निजी जानकारी लीक होने का खतरा हो सकता है.

पहले भी हो चुका है ऐसा
यह पहली बार नहीं है जब ईरानी सरकार ने इंटरनेट बंद किया हो. साल 2019 में देश में नागरिक अशांति के दौरान छह दिनों तक पूरा इंटरनेट बंद रखा गया था. उस समय 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस बार ईरान का कहना है कि इजराइली हमलों में 220 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि इजराइल के अनुसार उनके जवाबी हमलों में कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है.

ऐप स्टोर्स और सोशल मीडिया भी बंद
इस बार की बंदी में सरकार ने Google Play Store और Apple App Store को भी ब्लॉक कर दिया है. इससे लोगों के लिए नए ऐप डाउनलोड करना या इंस्टॉल करना संभव नहीं रहा. साथ ही WhatsApp और Instagram जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स भी काम नहीं कर रहे हैं.

हालांकि, ईरान की नेशनल इंफॉर्मेशन नेटवर्क से जुड़े सरकारी वेबसाइट्स अभी भी एक्सेस की जा सकती हैं. यह नेटवर्क सरकार द्वारा संचालित है और केवल उन्हीं वेबसाइट्स और सेवाओं की अनुमति देता है जो सरकारी मानकों पर खरे उतरते हैं.

Read More
{}{}