Tatkal टिकट बुकिंग की अक्सर लोगों को जरूरत पड़ ही जाती है, जिसके लिए उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में अब Tatkal टिकट बुकिंग में अब आम लोगों को राहत मिल जाएगी. हर बार रेलवे की Tatkal स्कीम में टिकट छूट जाने से परेशान हैं? तो अब अच्छी खबर है. रेलवे मंत्रालय ने Tatkal टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ खास बदलाव किए हैं. अब वो यात्री जिनका IRCTC अकाउंट Aadhaar कार्ड से लिंक है, उन्हें टिकट बुक करने में तरजीह दी जाएगी. सबसे बड़ा फायदा ये है कि अब एजेंट बुकिंग शुरू होने के पहला मौका आम यात्रियों के लिए ही होगा.
IRCTC को Aadhaar Card से करें लिंक
ऐसे में अगर आपका Aadhaar Card अब तक लिंक नहीं है, तो देर न करें. तुरंत IRCTC में अपने खाते को Aadhaar से जोड़कर आप भी इस नई सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या है आधार को IRCTC से लिंक करने के स्टेप्स.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. सबसे पहले तो लैपटॉप या अपने फोन में IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in को खोलें.
2. अब यहां अपनी IRCTC वाली यूजर ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें.
3. अब My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने Authenticate User का ऑप्शन आएगा. इस पर टैप कर दें.
4. फिर एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपने 12 अंकों वाला आधार नंबर डालना है. यहां आप वर्चुअल ID भी डाल सकते हैं.
5. अब आपकी आधार डिटेल आ जाएगी, जो IRCTC में बनी प्रोफाइल से मेल खानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हो रहा तो Edit के बटन पर क्लिक करें डिटेल ठीक करें.
6. सभी डिटेल्स मैच होने के बाद Verify details and receive OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा.
7. OTP को यहां दिख रहे बॉक्श में भर दें. अब आपके सामने टर्म्स एंड कंडिशन्स आएंगी. इन्हें पढ़कर Submit बटन पर क्लिक करें.
8. अगर आपको आधार कार्ड IRCTC से लिंक हो गया है तो आपके पास एक मैसेज आएगा. इसके बाद आप फिर से IRCTC की साइट पर लॉगिन करें और Authenticate User पर देखें कि ग्रीन टिक लगा है या नहीं. अगर लगा है तो आपका आधार लिंक हो गया है.
मिलेगा ये फायदा
गौरतलब है कि एक बार आधार कार्ड IRCTC से लिंक होने के बाद तत्काल टिकट के दौरान आपको प्राथमिकता दी जाएगी. जिसकी वजह से आपका टिकट बुक होने की संभावना उन लोगों से काफी ज्यादा हो जाएगी, जिनका आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ है.