trendingNow12656453
Hindi News >>टेक
Advertisement

इन गलतियों से Iron Press पकड़ सकती है आग! हाथ पर फफोले के साथ कपड़ों…

आपकी कुछ गलतियों की वजह से आयरन मशीन यानी प्रेस आग पकड़ सकती है. आग लगने की वजह से हाथ पर फफोले हो सकते हैं. साथ ही कपड़ों का भी नुकसान हो सकता है. जानिए इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखें.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Feb 22, 2025, 01:35 PM IST
Share

ज्यादातर लोग घर पर आयरन मशीन का इस्तेमाल करते हैं. आयरन मशीन का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है नहीं तो मशीन में आग लगने का खतरा बना रहता है.

आपको बताते हैं कि जब भी आप कपड़ों को प्रेस करने के लिए मशीन का इस्तेमाल करें तो किन बातों का ध्यान रखें?

कपड़े का फैब्रिक के मुताबिक तापमान करें सेट-

कपड़े प्रेस करते समय इस बात का आयरन मशीन के तापमान जरूर सेट करें. इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े का फैब्रिक के मुताबिक ही आयरन मशीन का तापमान हो. नहीं तो कपड़े के जलने का खतरा तो रहता ही है साथ ही मशीन में भी आग लगने का डर बना रहता है.

कपड़े को हल्का गीला रखें

आयरन मशीन को सीधे सूखे कपड़ों पर नहीं चलाना चाहिए. ऐसा करने पर आयरन मशीन से कपड़ा चिपक सकता है. इसके अलावा कपड़े के साथ मशीन में भी आग लग सकती है. हमेशा सूखे कपड़ों पर प्रेस करने से बचें और हल्का गीला या स्टीम का इस्तेमाल करें.

आयरन का प्लेन सतह पर करें इस्तेमाल 

आयरन मशीन का इस्तेमाल हमेशा समतल और स्थिर सतह पर ही करना चाहिए. साफ और चिकनी सतह होने से कपड़ा ना केवल अच्छा से प्रेस होता है और उसमें सिलवटें भी नहीं आती है. 

वायर सुलझा रहे

अक्सर लोग सॉकेट से जब आयरन मशीन को प्लग इन करते हैं तो तार को मोड़कर प्रेस का इस्तेमाल करने की गलती करते है. ऐसे में मशीन में स्पार्क होने की वजह से आग लगने का खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़िए 

गर्लफ्रैंड से दिल की बातें करने के लिए ये हैं सस्ते 4G प्लान्स; अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा जी भर के डेटा!

एक साइड से टेक्स्ट डालो दूसरी तरफ से Video निकालो; क्या अपने मोबाइल के फीचर को जानते हैं आप?

Read More
{}{}