ज्यादातर लोग घर पर आयरन मशीन का इस्तेमाल करते हैं. आयरन मशीन का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है नहीं तो मशीन में आग लगने का खतरा बना रहता है.
आपको बताते हैं कि जब भी आप कपड़ों को प्रेस करने के लिए मशीन का इस्तेमाल करें तो किन बातों का ध्यान रखें?
कपड़े का फैब्रिक के मुताबिक तापमान करें सेट-
कपड़े प्रेस करते समय इस बात का आयरन मशीन के तापमान जरूर सेट करें. इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े का फैब्रिक के मुताबिक ही आयरन मशीन का तापमान हो. नहीं तो कपड़े के जलने का खतरा तो रहता ही है साथ ही मशीन में भी आग लगने का डर बना रहता है.
कपड़े को हल्का गीला रखें
आयरन मशीन को सीधे सूखे कपड़ों पर नहीं चलाना चाहिए. ऐसा करने पर आयरन मशीन से कपड़ा चिपक सकता है. इसके अलावा कपड़े के साथ मशीन में भी आग लग सकती है. हमेशा सूखे कपड़ों पर प्रेस करने से बचें और हल्का गीला या स्टीम का इस्तेमाल करें.
आयरन का प्लेन सतह पर करें इस्तेमाल
आयरन मशीन का इस्तेमाल हमेशा समतल और स्थिर सतह पर ही करना चाहिए. साफ और चिकनी सतह होने से कपड़ा ना केवल अच्छा से प्रेस होता है और उसमें सिलवटें भी नहीं आती है.
वायर सुलझा रहे
अक्सर लोग सॉकेट से जब आयरन मशीन को प्लग इन करते हैं तो तार को मोड़कर प्रेस का इस्तेमाल करने की गलती करते है. ऐसे में मशीन में स्पार्क होने की वजह से आग लगने का खतरा बना रहता है.
ये भी पढ़िए
एक साइड से टेक्स्ट डालो दूसरी तरफ से Video निकालो; क्या अपने मोबाइल के फीचर को जानते हैं आप?