Smartphone Tips: स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है. एक तरफ जहां स्मार्टफोन की वजह से कई कामों को आसानी से किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ अपराधी इसका इस्तेमाल साइबर अपराध को करने के लिए भी कर रहे हैं. स्मार्टफोन में लोकेशन को कोई ट्रैक कर रहा है या नहीं इस बात का आसानी से पता लगाया जा सकता है.
कैसे पता करें कि लोकेशन कौन ट्रैक कर रहा है?
स्मार्टफोन में पर्सनल डेटा के साथ बैंकिग से जुड़ी जानकारी भी रहती है. कई ऐप्स के पास स्मार्टफोन में लोकेशन का भी एक्सेस होता है. स्मार्टफोन में लोकेशन कौन ट्रैक कर रहा है इसका पता लगाने के लिए एक छोटी सी सेटिंग आपकी मदद कर सकती है.
इसके लिए आपको सबसे पहले आप स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा. नीचे की ओर स्क्रॉल करने के बाद Google का ऑप्शन आपको दिखाई देगा. गूगल के ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद अपने अकाउंट पर टैप करें.
लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन से मिलेगी मदद
यहां Manage Your Google Account का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करें. गूगल अकाउंट में आपको People and Sharing का ऑप्शन शो होगा. यहां पर लोकेशन शेयरिंग पर आपको टैप करना है. लोकेशन शेयरिंग पर टैप कर के आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते है कि आपकी लोकेशन शेयर हो रही है या नहीं.
कैसे पता करें कि आपकी लोकेशन ट्रैक हो रही है या नहीं?
इसके अलावा आप इस बात का भी पता लगा सकते हैं कि कौन सी App आपकी लोकेशन को ट्रैक कर रही है. इसके लिए स्मार्टफोन की Settings में जाकर Location के ऑप्शन में App Permissions पर टैप करें. यहां आप देख सकते हैं कि कौन-कौन सी ऐप्स आपकी लोकेशन एक्सेस कर रही हैं.
ये भी पढ़िए
24 घंटों में से कितने घंटे चलाना चाहिए AC? जिससे मशीन की सालों साल बढ़ जाए लाइफ
'टेक्नोलोजिया'! टेक्नोलॉजी का ऐसा इस्तेमाल देख चकरा जाएगा सिर; देखें, तिकड़म और जुगाड़ का तड़का