trendingNow12774545
Hindi News >>टेक
Advertisement

रात को 100% चार्ज कर के सोए फोन लेकिन सुबह मिली 80% बैटरी; कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

Smartphone Battery Tips: स्मार्टफोन की बैटरी अगर जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है तो आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं. जिससे स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खर्च नहीं होगी.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 26, 2025, 11:44 PM IST
Share

Smartphone Battery Tips: कई बार ऐसा होता है कि रात को स्मार्टफोन की फुल बैटरी चार्ज कर के सोते हैं लेकिन सुबह उठने पर फोन की बैटरी कम दिखाई देती है. स्मार्टफोन की बैटरी अगर जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है तो आप कुछ टिप्स को अपनाकर इसे कंट्रोल कर सकते हैं. 

इंटरनेट, Wi-Fi और ब्लूटूथ को करें बंद

स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स में इंटरनेट, Wi-Fi और ब्लूटूथ हमेशा चालू रहने से बैटरी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए रात को सोने से पहले इन सभी को बंद कर के सोना चाहिए. इंटरनेट और Wi-Fi लगातार बैकग्राउंड में डेटा एक्सचेंज करते हैं, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है. ब्लूटूथ ऑन रहने से भी बैटरी धीरे-धीरे कम होती है, भले ही उससे कोई डिवाइस कनेक्ट न हो.

बैकग्राउंड Apps को बंद करें

रात में सोते समय स्मार्टफोन की सारी बैकग्राउंड ऐप्स बंद करने के बैटरी की बचत होती है. इससे फोन की स्पीड भी बढ़ सकती है साथ ही फोन का परफॉर्मेंस भी बेहतर हो सकता है.

Brightness को करें डाउन

स्मार्टफोन की Brightness को रात में सोते समय बिल्कुल डाउन कर दें. Brightness ज्यादा होती है तो स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा और जल्दी-जल्दी खर्च होती है. आप चाहें तो ऑटो ब्राइटनेस फीचर का भी यूज कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन (Notifications) को करें बंद

स्मार्टफोन में हर किसी App का नोटिफिकेशन ऑन करने से बचें. नोटिफिकेशन ऑन रहने से फोन बार-बार वाइब्रेट होता है और ऐसे में फोन की बैटरी फिजूल में खर्च हो सकती है.

ये भी पढ़िए 

BSNL के 30 दिन वाले सस्ते प्लान ने बढ़ा दी Jio, Airtel और Vi की टेंशन! मिलेगा 90GB हाई स्पीड डेटा 

Smartphone में आ रही है नेटवर्क प्रॉब्लम; 4 ट्रिक जान ली तो हो जाएगी समस्या झट से दूर

6200mAh बैटरी वाले Redmi Note 14 Pro+ सस्ते में लेने का मौका! फोन का कैमरा भी है जबरदस्त

Read More
{}{}