trendingNow12624857
Hindi News >>टेक
Advertisement

इस देश में लगा DeepSeek पर 'ताला', सरकार ने पूछे ऐसे सवाल; उखड़ गए चीनी कंपनी के पैर

DeepSeek Ban: डीपसीक सवालों के घेरे में आ गया है. कल जहां अमेरिकी नेवी ने अपने अधिकारियों के लिए डीपसीक को ब्लॉक कर दिया है तो वहीं  इटली की डेटा सुरक्षा एजेंसी ने भी DeepSeek पर रोक लगा दी है. 

 
इस देश में लगा DeepSeek पर 'ताला', सरकार ने पूछे ऐसे सवाल; उखड़ गए चीनी कंपनी के पैर
Mohit Chaturvedi|Updated: Jan 31, 2025, 10:37 AM IST
Share

DeepSeek AI Data Privacy Issue: इटली की डेटा सुरक्षा एजेंसी ने चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल DeepSeek पर रोक लगा दी है. इसका कारण यह है कि DeepSeek ने अपने यूजर्स के निजी डेटा के उपयोग को लेकर पर्याप्त जानकारी नहीं दी. गुरुवार को इटली की डेटा सुरक्षा एजेंसी Garante ने घोषणा की कि उसने DeepSeek को ब्लॉक कर दिया है. बुधवार को यह ऐप Apple और Google स्टोर्स में उपलब्ध नहीं थी. इससे पहले, Garante ने DeepSeek से यह जानकारी मांगी थी कि यह कौन-कौन सा डेटा इकट्ठा करती है, किन सोर्स से, किस उद्देश्य के लिए और क्या यह डेटा चीन में स्टोर किया जाता है.

यूजर्स की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला

Garante के अनुसार, DeepSeek की सेवा प्रदान करने वाली चीनी कंपनियों ने जो जानकारी दी, वह पूरी तरह से कम थी. इस कारण इटली ने इस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी और एक औपचारिक जांच भी शुरू कर दी. 

DeepSeek अचानक हुए पॉपुलर और आ गया विवादों में

DeepSeek ने हाल ही में एक नया AI असिस्टेंट लॉन्च किया था, जो दावा करता है कि यह अन्य सेवाओं की तुलना में कम डेटा का उपयोग करता है और अधिक किफायती है. इस हफ्ते, DeepSeek ने Apple के ऐप स्टोर पर अमेरिका के ChatGPT को भी डाउनलोड के मामले में पीछे छोड़ दिया था. इस वजह से टेक इंडस्ट्री में हलचल मच गई और टेक कंपनियों के शेयरों पर भी असर पड़ा,

DeepSeek की प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई

Reuters ने DeepSeek से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगी, लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Read More
{}{}