trendingNow12836715
Hindi News >>टेक
Advertisement

अमेरिका की नाक के नीचे जापान ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड, तोड़ दी इंटरनेट स्पीड की सारी हदें

इंटरनेट के मामले में जापान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है. जापान के इंटरनेट की स्पीड इतनी तेज हो गई है कि आप पलक झपकते ही नेटफ्लिक्स की पूरी फिल्म लाइब्रेरी भी डाउनलोड कर सकते हैं.

अमेरिका की नाक के नीचे जापान ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड, तोड़ दी इंटरनेट स्पीड की सारी हदें
Bhawna Sahni|Updated: Jul 12, 2025, 10:59 AM IST
Share

इंटरनेट के बिना आज दुनियाभर के लोगों के कई जरूरी काम अटक जाते हैं. स्कूल के प्रोजेक्ट्स से लेकर ऑफिस के काम तक इंटरनेट सभी के लिए जरूरी है. वहीं, इसकी अच्छी स्पीड न मिलने से भी अक्सर लोगों को परेशान होने हुए देखा गया है. ऐसे में लोग 5G रिचार्ज प्लान्स लेते हैं या वाई-फाई अच्छी कंपनी का लगवाना पसंद करते हैं, ताकि इंटरनेट की स्पीड के साथ उन्हें किसी तरह का कोई समझौता न करना पड़े. इसके बावजूद कई बार इंटरनेट की स्पीड कम होने का सामना करते लोग दिख जाते हैं. हालांकि, इंटरनेट की इस दुनिया में जापान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि चीन और अमेरिका जैसे देश भी पीछे रह गए हैं.

जापान ने किया नामुमकिन को मुमकिन
इंटरनेट की कम स्पीड तो आज एक आम समस्या बन चुकी है, लेकिन आप सोचिए जरा कैसा हो अगर आप कुछ डाउनलोड कर रहे हैं वह बिना बफरिंग पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाए. या कोई भी हैवी फाइल तक तुरंत खुलकर आपके सामने आ जाए. अब जापान के वैज्ञानिकों ने इस नामुमकिन सी लगने वाली सोच को भी सच कर दिखाया है. ऐसे में जापान दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट स्पीड हासिल करने वाला देश बन चुका है, इसी के साथ एक नया रिकॉर्ड भी जापान ने अपने नाम कर लिया है.

चीन और अमेरिका को दी मात
एक तरफ चीन और अमेरिका ट्रेड वॉर से ही बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, दूसरी ओर जापान के इस कारनामे ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. जापान के वैज्ञानिकों की एक टीम ने 1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड की जबरदस्त स्पीड हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. यह स्पीड इतनी तेज होती है कि कोई भी भारी से भारी फाइल पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगी. इस स्पीड में आप 8K वीडियो, विकिपीडिया की पूरी जानकारी या नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी तक चंद सेकंड्स में डाउनलोड कर सकते हैं.

भारत और अमेरिका से इतना आगे जापान
जापान को मिले इंटरनेट की स्पीड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि यह अमेरिका को मिलने वाले इंटरनेट की स्पीड से 35 लाख गुना से भी कई ज्यादा तेज है, जबकि भारत में मिलने वाले इंटरनेट की स्पीड से यह 1 करोड़, 60 लाख गुना से भी ज्यादा तेज है. वहीं अब सोचिए कि जापान का इंटरनेट कितनी तेजी से काम कर रहा होगा.

NICT के वैज्ञानिकों का कमाल
बता दें कि जापान में यह कारनामा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (NICT) के वैज्ञानिकों ने किया है. बताया जा रहा है कि इन वैज्ञानिकों ने सुमितोमो इलेक्ट्रिक और इंटरनेशनल रीसर्चर्स के एक ग्रुप के साथ टीम बनाकर काम किया. इसके लिए उन्होंने फाइबर ऑप्टिकल केबलों का इस्तेमाल करते हुए दुनिया का सबसे हाई स्पीड नेटवर्क तैयार कर लिया. इसमें हैरानी की बात यह है कि इसमें जिन केबलों का इस्तेमाल किया गया है वह उसी साइज की हैं जिसका इस्तेमाल आज हम करते हैं. हालांकि, इनकी अंदरूनी बनावट अलग है.

अब AI करेगा मच्छरों का भी सफाया, सरकार के इस नए प्रोजेक्ट ने उड़ाए लोगों के होश

केबल में 19 कोर
जापान के इस हाई स्पीड इंटरनेट के लिए इस्तेमाल हुई केबलों में 19 कोर हैं, जिसकी वजह से यह एक साफ बहुत सारा डाटा जुटा सकती है. इन्हीं केबलों के इस्तेमाल से टीम 1800 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तरह ज्यादा मात्रा में डाटा भेज पाई. इस दौरान टीम ने रिसीवरों, ट्रांसमीटरों और लूपिंग सर्किट के साथ सेटअप का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से डाटा आसानी से फ्लो कर पाया.

Read More
{}{}