भारत की सबसे पॉपुलर टेलीकॉम कंपनियों में से एक जियो अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई नए और आकर्षक प्लान्स लॉन्च करती रहती है. आज देशभर में ज्यादातर लोग जियो की सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आपका भी नाम ऐसे लोगों की लिस्ट में शुमार है तो आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको शानदार बेनेफिट्स तो मिलेंगे ही, वहीं यह आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा.
सिर्फ 100 रुपये में उठाएं लुत्फ
जियो का यह प्लान 90 दिनों के लिए वैलिड होता है. इसके अलावा इसमें आपको इंटरनेट डेटा के साथ-साथ फ्री OTT सर्विस भी मिलेगी. वहीं, अब अगर इसकी कीमत पर चर्चा की जाए तो इस प्लान का लुत्फ आप सिर्फ 100 रुपये में उठा सकते हैं. सिर्फ 100 रुपये की कीमत में 90 दिनों तक आप भरपूर OTT सर्विस का भी इस्तेमाल कर पाएंगे.
मिलेगा 5GB डेटा
जियो के इस 100 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको 5GB डेटा दिया जा रहा है. इसकी स्पीड 4G/5G रहेगी. वहीं, अगर आपका डेटा खत्म हो जाता है तो इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 kbps हो जाती है. हालांकि, डेटा सर्विस देने के अलावा कंपनी इस प्लान में कोई कॉलिंग या SMS बेनेफिट्स नहीं दे रही.
JioHotstar का मिलेगा सब्सक्रिप्शन
कंपनी बेशक कॉलिंग या SMS सर्विस न दे रही हो, लेकिन यह अपने यूजर्स को 100 रुपये के इस प्लान में ही JioHotstar सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री प्रोवाइड करती है. पूरे 90 दिनों तक यानी 3 महीनों के लिए आप मात्र 100 रुपये की कीमत में JioHotstar का लुत्फ फ्री में उठा पाएंगे.
ऐसे करें JioHotstar सब्सक्राइब
1. सबसे पहले तो अपने मोबाइल फोन में JioHotstar का ऐप डाउनलोड कीजिए.
2. अब इस ऐप को ओपन करें और इसे अपने जियो नंबर से लॉग-इन कर दें.
3. इसके बाद बिना किसी रुकावट आप JioHotstar का एक्सेस कर पाएंगे.