trendingNow12770428
Hindi News >>टेक
Advertisement

Jio के 5 नए रिचार्ज प्लान्स हुए लॉन्च, एक क्लिक में जानें कीमत से लेकर बेनिफिट्स

Jio के 5 नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च हुए हैं. जानिए इन प्लान्स के साथ क्या-क्या बेनिफिट्स यूजर्स को मिलेंगे?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 23, 2025, 06:27 PM IST
Share

Jio 5 new recharge plan: जियो के पोर्टफोलियो में यूं तो कई रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं लेकिन कंपनी ने यूजर्स के 5 नए रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं. अगर आप गेम ज्यादा खेलना पसंद करते हैं ये प्लान्स आपको बेहद पंसद आ सकते हैं.

जियो के ये प्लान्स JioGames Cloud एक्सेस के साथ यूजर्स को मिलेंगे. बता दें कि JioGames Cloud कंपनी की एक फ्री गेमिंग सर्विस है जिसके जरिए यूजर्स गेमिंग कर सकते हैं. यूजर्स जियो सेट-टॉप बॉक्स, कंप्यूटर और स्मार्टफोन में इस सर्विस के जरिए गेम खेल सकते हैं. हालांकि इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को प्रो पास की जरूरत होगी.

जियो गेम्स क्लाउड पास की कीमत 398 रुपये है लेकिन कंपनी के पांच नए प्लान्स में ये सर्विस फ्री यूजर्स को मिलने वाली है. जियो ने गेमिंग नाम से कैटेगरी को रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में एड किया है. इस कैटेगरी में 5 प्लान्स एड किए गए हैं.

जियो के गेमिंग कैटेगरी वाले प्लान

गेमिंग कैटेगरी के 48 रुपये के प्लान में 3 दिन के लिए कुल 10MB डाटा यूजर्स को मिलता है.

इसके अलावा जियो के ऐड ऑन प्लान में 98 रुपये का प्लान भी शामिल है.  इसमें यूजर्स को 7 दिन के लिए जियो गेम्स क्लाउड का एक्सेस मिलेगा. साथ ही  प्लान में 10MB का डेटा भी यूजर्स को मिलेगा.

वहीं 298 रुपये प्लान की वैधता 28 दिनों की है. जिसमें यूजर्स को 28 दिन के लिए जियो गेम्स क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस पैक में यूजर्स को 3GB डेटा मिलता है.

इसके अलावा जियो के इस कैटेगरी के 495 रुपये वाले प्लान की बात करें तो  ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को  अनलिमिटेड कॉलिंग  की सर्विस भी मिलती है.  साथ ही 28 दिन तक डेली 1.5GB डेटा कंपनी ऑफर कर रही है. इस प्लान में 5GB डेटा एक्स्ट्रा भी यूजर्स को मिलेगा. साथ ही 100 फ्री SMS की सर्विस मिलती है.

वहीं इस कैटेगरी के जियो ने 545 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस भी यूजर्स को मिलेगी. यूजर्स को इस प्लान के साथ कुल 61GB डेटा मिलता है. साथ ही 100 फ्री SMS की सर्विस मिलती है. 28 दिन के लिए जियो गेम्स क्लाउड का फ्री सबस्क्रिप्शन भी इस प्लान में मिलेगा. इसके अलावा  जियो हॉटस्टार का एक्सेस, फैनकोड सब्सक्रिप्शन, जियो टीवी का एक्सेस जैसी सर्विस भी इस प्लान में शामिल हैं.

ये भी पढ़िए 

Google Chrome यूजर्स के लिए बज गई खतरे की घंटी! High risk वॉर्निंग को इंग्नोर करना पड़ सकता है महंगा

सिर्फ 10 मिनट में कूल-कूल कर देगा AC! 4 टिप्स जो गर्मी में कमरे में बना देंगे शिमला-मनाली

फ्रिज कूलिंग के देसी तरीके बचाएंगे टेक्नीशियन का खर्चा, 89% लोगों को नहीं पता ये ट्रिक्स!

Read More
{}{}