Jio Airtel And Vi free OTT subscription Plan: एयरटेल जियो और वीआई के कुछ सस्ते प्लान्स ऐसे हैं जिनके साथ फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन (Free OTT) के साथ डेटा भी मिलता है. इन रिचार्ज को करवाकर आप रविवार का मजा दोगुना कर सकते हैं.
बता दें जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को JioHotstar OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन सस्ते में ऑफर कर रही. बताते हैं कि इन प्लान की कीमत कितनी है और आपको क्या बेनिफिट्स इस रिचार्ज प्लान के साथ मिलते हैं.
वीआई (Vi) का 200 से कम वाला फ्री OTT सब्सक्रिप्शन प्लान
Vi के 101 रुपये वाले प्लान के साथ Jiohotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन यूजर्स मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को 3 महीने के लिए फ्री जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी 5GB डेटा भी यूजर्स को प्लान के साथ दे रही है. हालांकि इस प्लान के रिचार्ज पर वॉइस कॉलिंग की सर्विस यूजर्स को नहीं मिलेगी.
जियो (Jio) का 200 से कम वाला फ्री OTT सब्सक्रिप्शन प्लान
जियो यूजर्स केवल 100 में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इतना ही नहीं इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 5GB डेटा मिलेगा. वैलिडिटी की बात करें तो प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ मिलता है. यानी मात्र 100 रुपये में आप 90 दिनों तो JioHotstar पर आप जमकर मैच के साथ वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं. इस प्लान में भी वॉइस कॉलिंग और SMS सर्विस यूजर्स को नहीं मिलेगी.
एयरटेल (Airtel का 200 से कम वाला फ्री OTT सब्सक्रिप्शन प्लान
एयरटेल के 2 सस्ते जियोहॉटस्टार वाले प्लान आते हैं. इनमें से एक प्लान की कीमत 100 रुपये है और दूसरे प्लान की कीमत 195 रुपये हैं. एयरटेल के 100 रुपये वाले प्लान में जियोहॉटस्टार 30 दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर को मिलेगा. इसके अलावा प्लान में यूजर को 5GB डेटा भी मिलेगा.
एयरटेल का दूसरा सस्ता प्लान 195 रुपये का है. इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है. प्लान में यूजर को कुल 15GB डेटा मिलता है. इसके अलावा 90 दिन तक फ्री जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलेगा. हालांकि वॉइस कॉलिंग की सर्विस दोनों ही प्लान के साथ नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़िए
होलोग्राम टेक्नोलॉजी क्या है; ये कैसे काम करेगी? संविधान को समझने में नहीं होगी बोरियत
फेक आधार के बाद अब Ai ने नकली पैन कार्ड बनाकर बढ़ाई लोगों की टेंशन, जानें कैसे करें पहचान